भारत दौरे पर ईरान के विदेश मंत्री, तेल आयात पर हो सकती है चर्चा

Edited By Yaspal,Updated: 13 May, 2019 09:05 PM

iran s foreign minister may visit india on oil import

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ मंगलवार को यहां पहुंचेंगे। इस यात्रा में वह यहां विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज से बातचीत करेंगे जिसमें इस खासतौर से ईरान से तेल आयात पर अमेरिका द्वारा दी गई छूट समाप्त होने से...

नई दिल्लीः ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ मंगलवार को यहां पहुंचेंगे। इस यात्रा में वह यहां विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज से बातचीत करेंगे जिसमें इस खासतौर से ईरान से तेल आयात पर अमेरिका द्वारा दी गई छूट समाप्त होने से उपजी स्थिति और उससे निपटने के बारे में विचार विमर्श हो सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक जरीफ मंगलवार को दोपहर के करीब यहां पहुंचेंगे और बुधवार को ढाई बजे के आसपास स्वदेश रवाना हो जायेंगे। उनकी यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों के तहत भारत और सात अन्य देशों को ईरान से तेल आयात के लिये मिली छह माह की अवधि समाप्त हो चुकी है। इसके 12 दिन बाद वह भारत यात्रा पर पहुंच रहे हैं।
PunjabKesari
सूत्रों का कहना है कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत में यह मुद्दा मुख्य रूप से उठने की उम्मीद है। दो मई को जब अमेरिका की रियायत अवधि समाप्त हो गई तब भारत ने कहा था कि वह इस मामले से तीन बातों को ध्यान में रखते हुये निपटेगा। इस संबंध में कोई भी निर्णय लेते हुये देश की ऊर्जा सुरक्षा, वाणिज्यिक सोच-विचार और आर्थिक हितों को ध्यान में रखा जायेगा।

विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत अमेरिका के निर्णय से पड़ने वाले प्रभाव से निपटने को तेयार है। अमेरिका ने पिछले साल मई में ईरान के साथ परमाणु मुद्दे पर हुये समझौते से अपने को अलग कर लिया था। इसके बाद ईरान पर प्रतिबंध फिर से लागू हो गये।

प्रतिबंधों के बाद अमेरिका ने भारत सहित आठ देशों को ईरान से तेल आयात में कमी लाने और धीरे धीरे इसे बंद करने के लिये छह माह का समय दिया था। सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत में ईरान स्थित चाबहार बंदरगाह परियोजना को लेकर भी बातचीत हो सकती है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!