'अगले माह चाबहार बंदरगाह भारत के हवाले करेगा ईरान'

Edited By Tanuja,Updated: 08 Sep, 2018 10:42 AM

iran to handover chabahar port to indian co for operation in a mont

एक अंतरिम समझौते के तहत एक महीने में चाबहार बंदरगाह को भारतीय कंपनी के हवाले कर दिया जाएगा ताकि वहां से काम शुरू हो सके । यह बात  नीति आयोग की मोबिलिटी समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए ईरान के शहरी विकास मंत्री...

इंटरनैशनल डैस्कः एक अंतरिम समझौते के तहत एक महीने में चाबहार बंदरगाह को भारतीय कंपनी के हवाले कर दिया जाएगा ताकि वहां से काम शुरू हो सके । यह बात  नीति आयोग की मोबिलिटी समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए ईरान के शहरी विकास मंत्री अब्बास अखुंदी ने कही। उन्होंने कहा कि उसे शुरू करने की सारी तैयारियां हो चुकी हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद अखुंदी ने कहा, "हम एक कदम आगे निकल आए हैं। हम भारत के साथ मिलकर बैंकिंग व्यवस्था भी शुरू करेंगे। भारत की तरफ से इसकी अनुमति भी मिल गई है। भारत, ईरान के सेंट्रल बैंक के साथ मिलकर बैंकिंग व्यवस्था की शुरुआत कर चुका है।'' चाबहार पोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन दिसंबर 2017 में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने किया था। बंदरगाह से ईरान, भारत और अफगानिस्तान जुड़ेंगे जबकि पाकिस्तान अलग रहेगा।

 चाबहार पोर्ट को ईरान-अफगानिस्तान के अलावा मध्य एशिया में व्यापार के लिए एक द्वार की तरह देखा जा रहा है। अब भारत, ईरान और अफगानिस्तान को आपसी व्यापार के लिए पाक की अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी। समझौते के मुताबिक, चाबहार पोर्ट के पहले चरण के लिए भारत 85.21 मिलियन डॉलर (610 करोड़ रु.) का निवेश करेगा। 10 साल की लीज पर भारत को 22.95 मिलियन डॉलर (165 करोड़ रु.) राजस्व मिलेगा। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!