असम: ब्रह्मपुत्र नदी के पास लहराते मिले IS के झंडे, मचा हड़कंप

Edited By vasudha,Updated: 03 May, 2018 12:22 PM

is flag waving near the brahmaputra river

असम के गोलपाड़ा शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों को ''आइएस एनइ'' लिखे काले झंडे लहराते दिखे। दरअसल बुधवार सुबह ब्रह्मपुत्र नदी के पास पेड़ों पर आईएस के 6 झंडे मिले जिसमें लिखा हुया था आईएस नॉर्थ ईस्ट...

नेशनल डेस्क: असम के गोलपाड़ा शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों को 'आइएस एनइ' लिखे काले झंडे लहराते दिखे। दरअसल बुधवार सुबह ब्रह्मपुत्र नदी के पास पेड़ों पर आईएस के 6 झंडे मिले जिसमें लिखा हुया था आईएस नॉर्थ ईस्ट। पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई ​जिसके बाद इन झंडों को पेड़ों से हटाया गया। इसके पीछे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के होने का संदेह है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जब इलाके के लोग टहलने के लिए निकले तो उनकी नजर इन झंडों पर पड़ी।लोगों के अनुसार सुबह चार लोग दो बाइक पर सवार होकर आए और झंडे लहराकर चले गए। जिनमें से एक झंडा नीचे गिर गया बाकी लहराते रहे। गोलपाड़ा के पुलिस अधीक्षक अमिताभ सिन्हा ने कहा कि पेड़ पर जो काले रंग के झंडे मिले हैं उनका आईएस के झंडे से मेल नहीं है। उन झंडो को अपने कब्जे में ले लिया है। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि झंडे को हाथ से पेंट किया गया है जिसमें उर्दू या अरबी के शब्द भी अंकित हैं। ये असामाजिक लोगों की करतूत भी हो सकती है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है इसके पीछे जो लोग भी शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!