खुफिया एजैंसी के पूर्व चीफ का दावा, मोदी के प्रधानमंत्री बनने से 'खुश' है ISI

Edited By Isha,Updated: 26 May, 2018 02:41 PM

isi wants pm narendra modi as the chief of khufi agency

पाकिस्तान की सीक्रेट सर्विस एजेंसी आईएसआई के पूर्व डीजी असद दुरानी ने हाल में पूर्व रॉ चीफ ए. एस. दुलत के साथ मिलकर एक किताब लिखी है, जिसपर पाकिस्तान भड़क गया है।इसमें कश्मीर समस्या, करगिल युद्ध

इस्लामाबादः पाकिस्तान आर्मी  ने एक किताब  में भारत के प्रधानमंत्री मोदी को लेकर लिखी खास बात पर ISI के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) असद दुर्रानी को तलब किया  है। दरअसल, दुर्रानी ने हाल में पूर्व रॉ चीफ ए. एस. दुलत के साथ मिलकर एक किताब लिखी है, जिसपर पाकिस्तान भड़क गया है। शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें सेना मुख्यालय बुलाया गया है ताकि उनकी किताब 'स्पाई क्रॉनिकल' में लिखे उनके विचारों पर उनकी स्थिति को समझा जा सके।
PunjabKesari
असद दुर्रानी को 28 मई बुलाया गया जीएचक्यू
इंटर-सर्विसिज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विटर पर लिखा, 'ले. जनरल (सेवानिवृत्त) असद दुर्रानी को 28 मई, 2018 को जीएचक्यू में बुलाया जा रहा है।' दुर्रानी को उनकी किताब 'स्पाई क्रॉनिकल' में लिखे उनके विचारों पर अपनी स्थिति की व्याख्या करने के लिए कहा जाएगा। मेजर जनरल गफूर ने आगे कहा कि एट्रिब्यूशन को सभी सेवा और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों पर लागू आचार संहिता के उल्लंघन के रूप में लिया जाता है।
PunjabKesari
क्यों पसंद है ISI को मोदी
मोदी की 'कट्टरपंथी' छवि आईएसआई को बहुत पसंद है। उन्हें उम्मीद है कि मोदी कोई ऐसा कदम उठाएंगे जिससे भारत की सेक्युलर छवि को नुकसान पहुंचेगा और उसका पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर फायदा होगा। दुरानी ने किताब में यह भी दावा किया है कि उन्होंने 1998 में बीजेपी के सरकार बनाने से पहले भी एक लेख लिखा था। जिसमें कहा गया था कि भारत में बीजेपी की सरकार बनने पर पाकिस्तान को परेशान नहीं होना चाहिए। दुरानी ने यह भी लिखा है कि वाजपेयी सरकार ने उन्हें यह दिखाया कि मस्लिम विरोधी सरकार भी पाकिस्तान के लिए उतनी बुरी नहीं है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!