ISIS मामला: अदालत ने 10 आरोपियों को 12 दिन की रिमांड पर भेजा

Edited By Anil dev,Updated: 27 Dec, 2018 05:29 PM

isis court nia delhi anas yunus

दिल्ली की एक अदालत ने आईएसआईएस मामले में गिरफ्तार किए गए 10 लोगों को बृहस्पतिवार को 12 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया। एनआईए ने आईएसआईएस से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल के सदस्य होने के संदेह में बुधवार को इन 10 लोगों को गिरफ्तार किया था।

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने आईएसआईएस मामले में गिरफ्तार किए गए 10 लोगों को बृहस्पतिवार को 12 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया। एनआईए ने आईएसआईएस से प्रेरित एक आतंकी मॉड्यूल के सदस्य होने के संदेह में बुधवार को इन 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों पर राजनीतिक हस्तियों और दिल्ली में सरकारी प्रतिष्ठानों सहित उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में हमले की साजिश रचने का आरोप है। 

कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को अदालत में किया गया पेश
इन आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच और ढके हुए चेहरों के साथ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय पांडे की अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने मामले में बंद कमरे में सुनवाई का आदेश दिया। एनआईए ने राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों से गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों को पूछताछ के लिए 15 दिन की हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया था। मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में मुफ्ती मोहम्मद सुहैल उर्फ हजरत (29), अनास युनूस (24), राशिद जफर रक उर्फ जफर (23), सईद उर्फ सैयद (28), सईद का भाई रईस अहमद, जुबैर मलिक (20), जुबैर का भाई जैद (22), साकिब इफ्तेकार (26), मोहम्मद इरशाद (करीब 20 साल) और मोहम्मद आजम (35) शामिल हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!