कोरोना से लड़ने को Indian Railway तैयार, ट्रेन की बोगियों में तैयार किए आइसोलेशन वार्ड(Pics)

Edited By vasudha,Updated: 28 Mar, 2020 04:49 PM

isolation center will become rail coach

कोरोना वायरस (coronavirus) को देश में फैलने से रोकने के लिए तमाम उपाय भी किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए सरकार नए तरीके अपनाने पर विचार कर रही है। इसी बीच रेल मंत्रालय ने भी बड़ा कदम उठाते हुए ट्रेन के डिब्बों को कोरोना आइसोलेशन...

नेशनल डेस्क:  कोरोना वायरस (coronavirus) को देश में फैलने से रोकने के लिए तमाम उपाय भी किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए सरकार नए तरीके अपनाने पर विचार कर रही है। इसी बीच रेल मंत्रालय ने भी बड़ा कदम उठाते हुए ट्रेन के डिब्बों को कोरोना आइसोलेशन सेंटर बनाने का ऐलान किया है। 

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार रेलवे कोच को आइसोलेशन सेंटर बनाने की रुपरेखा तैयार हो गई है। इन ट्रेन कोचों में संक्रमण के संदिग्ध लोगों को क्वारेंटाइन के लिए रखा जाएगा। यहां उनके लिए दवाइयां और भोजन की भी व्यवस्था की गई है। मरीजों के लिए केबिन बनाने के लिए एक तरफ की मीडिल बर्थ को हटा दिया गया है और मरीज के बर्थ के सामने वाली तीनों बर्थ को हटा दिया गया है। सीट पर चढ़ने के लिए लगाई गई सीढ़ियों को भी हटा दिया गया है। आइसोलेश कोच तैयार करने के लिए बाथरूम और अन्य हिस्सों में भी बदलाव किया गया है। 

PunjabKesari

रेलवे ने शनिवार को बताया कि अगले कुछ दिनों में अमल में लाई जा सकने वाली अच्छी पहलों को अंतिम रूप देने के बाद प्रत्येक रेलवे मंडल हर हफ्ते 10 कोच की एक रेक का निर्माण करेगा। उसके बाद हम आतंरिक इलाकों या जिस भी क्षेत्र को कोच की जरूरत होगी, वहां सेवा देंगे।'
PunjabKesari

वहीं इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी  ट्वीट कर बताया कि कोरोना वॉयरस के खिलाफ इस लड़ाई में रेलवे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभा रहा है। पूरे देश में खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जा रहा है। रेलवे राज्य सरकारों के साथ लगातार सम्पर्क बनाए हुए है और ये सुनिश्चित करने में लगी हुई है कि जहां भी खाद्य आपूर्ति की ज़रूरत हो वहां विशेष मालगाड़ी से सामान भेजा जा सके। 

PunjabKesari

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!