इस्राइल ने सीरिया में ईरानी ठिकानों को नष्ट किया, 1974 के बाद से सबसे बड़ा अभियान

Edited By Yaspal,Updated: 10 May, 2018 08:45 PM

israel destroyed iranian bases in syria biggest campaign since 1974

इस्राइल ने आज कहा कि उसके सीमाक्षेत्र में रॉकेट दागे जाने के जवाब में बीती रात सीरिया में लगभग सभी ईरानी ठिकानों पर हमला किया है।वर्ष 1974 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से सीरिया में इस्राइल का यह सबसे बड़ा अभियान है।

यरुशलमः इस्राइल ने आज कहा कि उसके सीमाक्षेत्र में रॉकेट दागे जाने के जवाब में बीती रात सीरिया में लगभग सभी ईरानी ठिकानों पर हमला किया है।वर्ष 1974 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से सीरिया में इस्राइल का यह सबसे बड़ा अभियान है। इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने दावा किया कि बीती रात ईरानी और इस्राइली सेनाओं के बीच अब तक का सबसे बड़ा सैन्य संघर्ष हुआ।

इस्राइल के रक्षा मंत्री अवीगदोर लिबरमैन ने कहा कि उनकी सेना ने सीरिया में लगभग सभी ईरानी ठिकानों पर हमला किया है। यह कार्रवाई गोलन हाईट्स की पहाडिय़ों में उसकी सैन्य चौकियों पर ईरान के रॉकेट दागे जाने की प्रतिक्रिया में की गई। यह पहला मौका है, जब इस्राइल ने उसके सीमा क्षेत्र में मिसाइल दागे जाने के लिए ईरान पर प्रत्यक्ष रूप से आरोप लगाया है।

इस्राइली सरजमीं में नहीं गिरा कोई रॉकेट
लिबरमैन ने कहा कि इस्राइल संघर्ष नहीं बढ़ाना चाहता है। उन्होंने कहा कि इस्राइल सीरिया को उनके देश के खिलाफ अग्रिम मोर्चा नहीं बनने देगा। हालांकि, इस्राइल को अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ाने की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हमने इस अध्याय को बंद कर दिया है। ईरान सही मायने में एक मात्र देश है, जो चरमपंथ का न सिर्फ वैचारिक रूप से प्रतिनिधित्व करता है, बल्कि इस विचारधारा के लिए अपने भविष्य की भी कुर्बानी देता है।’’  उन्होंने यह भी पुष्टि की कि इस्राइली सरजमीं में कोई रॉकेट नहीं गिरा है।

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस्राइल पर दागे गए 20 में चार रॉकेट को मिसाइल रोधी प्रणाली से रोक दिया गया जबकि 16 सीरियाई भूमि में गिरे। प्रवक्ता ने कहा कि आईडीएफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। यह ईरानी लक्ष्यों के खिलाफ इस्राइल का अब तक का सबसे बड़ा अभियान है। उन्होंने बताया कि सभी लक्ष्यों को नष्ट कर दिया गया जिससे ईरानियों को भारी नुकसान हुआ है  गौरतलब है कि योम-किप्पर युद्ध को आधिकारिक रूप से समाप्त करते हुए इस्राइल और सीरिया के बीच 1974 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!