एनडीए की बैठक में उठा दलितों का मुद्दा

Edited By Yaspal,Updated: 18 Jul, 2018 02:15 AM

issue of dalits raised in nda meeting

संसद के मानसून सत्र के एक दिन पहले भाजपा की सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने दलितों के खिलाफ अत्याचार पर कानून के मूल प्रावधानों को बहाल करने के लिए एक विधेयक लाने की मांग की और केंद्र से समुदाय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर कदम उठाने को कहा।

नई दिल्लीः संसद के मानसून सत्र के एक दिन पहले भाजपा की सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने दलितों के खिलाफ अत्याचार पर कानून के मूल प्रावधानों को बहाल करने के लिए एक विधेयक लाने की मांग की और केंद्र से समुदाय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर कदम उठाने को कहा।

PunjabKesari

मानसून सत्र बुधवार से शुरू होगा और 10 अगस्त को खत्म होगा। लोजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राजग की बैठक में मुद्दे पर बातचीत की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गठबंधन के अन्य नेताओं ने शिरकत की।

PunjabKesari

चिराग पासवान ने उठाया मुद्दा
रामविलास पासवान के बेटे और पार्टी सांसद चिराग पासवान ने दिन में सर्वदलीय बैठक में इन कदमों की हिमायत की। चिराग पासवान ने कहा कि एससी/एसटी (अत्याचार रोकथाम) कानून पर उच्चतम न्यायालय के हालिया आदेश से कानून कमजोर हो गया है और सरकार को इससे निपटने के लिए तुरंत एक संशोधन विधेयक लाना चाहिए।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के एक और आदेश से पदोन्नति में इन समुदायों के लिए ‘‘आरक्षण थम’’ गया है और मुद्दे से निपटने के लिए सरकार को संविधान संशोधन का रास्ता अख्तियार करना चाहिए। लोजपा नेता ने सरकार से यूजीसी का एक परिपत्र वापस लेने पर जोर दिया जिससे समुदायों के लिए आरक्षण वाली सीटें कम हो गई है। पार्टी के नेताओं ने कहा कि रामविलास पासवान ने भी राजग की बैठक में इन मुद्दों को उठाया।             

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!