बारिश का असर: मुंबई एयरपोर्ट पर आज भी पूरी तरह से फ्लाइट्स का परिचालन संभव नहीं

Edited By Seema Sharma,Updated: 04 Jul, 2019 01:43 PM

it is not possible to fully operate the flights at mumbai airport today

मुंबई के हवाईअड्डे के मुख्य रनवे से गुरुवार को भी विमानों का परिचालन पूर्ण रूप से बहाल होने की संभावना नहीं है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्पाइस जेट के एक विमान के फिसलने की घटना

मुंबई: मुंबई के हवाईअड्डे के मुख्य रनवे से गुरुवार को भी विमानों का परिचालन पूर्ण रूप से बहाल होने की संभावना नहीं है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्पाइस जेट के एक विमान के फिसलने की घटना और इसके बाद रनवे के एक हिस्से के बंद हो जाने की वजह से सोमवार रात से ही हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन बंद है। घटना के नतीजतन बीते दो दिनों में हवाईअड्डे से करीब 280 विमानों का परिचालन रद्द किया गया है।

सूत्र ने बताया चूंकि फंसे हुए विमान को पूरी तरह से हटाया नहीं गया है ऐसे में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने रनवे 09/27 (मुख्य रनवे) के लिए गुरुवार मध्यरात्रि तक का नोटैम (नोटिस टू एयरमेन) हासिल किया है। नोटैम पायलटों को जारी किया जाता है और इसमें विमान मार्ग पर संभावित रुकावटों को लेकर सूचना शामिल होती है। मुंबई हवाईअड्डे पर आंशिक परिचालन की वजह से बड़े पैमाने पर विमानों को रद्द किया गया और विमानों के परिचालन में देरी हुई।

विमानों का परिचालन फिलहाल कम क्षमता वाले दूसरे रनवे से हो रहा है। सूत्र ने बताया, ‘‘मुख्य रनवे के लिये नोटैम अवधि को गुरुवार मध्यरात्रि तक के लिए बढ़ा दिया गया है।'' जयपुर आया स्पाइसजेट का एक विमान एक जुलाई को भारी बारिश के बीच उतरते समय रनवे से फिसलकर मुख्य रनवे (09x27) और घास के मैदान के बीच आंशिक रूप से फंस गया। विमान में 167 यात्री और चालक दल के सदस्य थे। एआईएएल निजी एयरोड्रोम संचालक है और उसने 1 जुलाई को कहा था कि पूर्ण परिचालन गुरुवार तक बहाल होने की संभावना है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!