राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर देश उन्हे नमन कर रहा है। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके स्मारक राजघाट पहुंचे। इस दौरान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने बैंड की धुन से बापू को श्रद्धांजलि दी...
नेशनल डेस्क: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर देश उन्हे नमन कर रहा है। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके स्मारक राजघाट पहुंचे। इस दौरान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने बैंड की धुन से बापू को श्रद्धांजलि दी।
ITBP बैंड ने गांधी स्मृति पर 'रघुपति राघव राजा राम' बजाकर देश के राष्ट्रपिता को नमन किया। इस दौरान जवानों का जोश देखते ही बनता है। वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि हम गांधी जयंती के अवसर पर अपने प्रिय बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
पीएम ने कहा कि हम कामना करते हैं कि समृद्ध और दयालु भारत बनाने में बापू के आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते रहें।उन्होंने राष्ट्रपिता पर अपनी टिप्पणियों का एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया।
महाराष्ट्र एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने की खुदकुशी, संपत्ति को लेकर घर में था क्लेश
NEXT STORY