जम्मू में जेएंडके प्रीमियर लीग का भव्य आगाज, उप राज्यपाल ने किया उद्घाटन

Edited By Monika Jamwal,Updated: 21 Jan, 2021 06:09 PM

j  k premier league grand opening in jammu lt governor inaugurated

के.के. हक्कू स्टेडियम जम्मू में बुधवार को जेएंडके प्रीमियर लीग का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया।


जम्मू : के.के. हक्कू स्टेडियम जम्मू  में बुधवार को जेएंडके प्रीमियर लीग का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया। प्रीमियर लीग को शुरू करवाते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में खेलों का बुनियादी ढांचा देश में सर्वश्रेष्ठ है और जेएंडके को जल्द ही खेलों के पॉवर हाऊस के रूप में मान्यता मिलेगी। युवा सेवा एवं खेल विभाग के सचिव ने स्वागत भाषण में मु य मेहमान उप राज्यपाल और अन्य अतिथियों के लिए स्वागत भाषण पढ़ा। इसके उपरांत एडवाइजर (एफ) ने अवगत कराया कि युवाओं को उनकी ऊर्जा को सही दिशा में प्रसारित करने के लिए सभी जिलों में खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया गया है। उन्होंने जिला, मंडल और संभागीय स्तर पर प्रीमियर लीग जेएंडके के प्रारूपों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने आगे मु य अतिथि को सूचित किया कि 12 खेलों में प्रीमियर लीग का आयोजन अगले वित्तीय वर्ष में जेएंडके के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए किया जाएगा। वहीं उप राज्यपाल सिन्हा ने जम्मू  कश्मीर में इस प्रकार के टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए आयोजकों की सराहना की।

PunjabKesari
प्रीमियर लीग जेएंडके के उद्घाटन के बाद पहले दिन तलवारबाजी के मैच कराए गए। अब वीरवार को जिला जम्मू  प्रीमियर लीग के हॉकी मैच के.के. हक्कू स्टेडियम में शुरू होंगे। इसी प्रकार मिनी स्टेडियम परेड में फुटबाल के मैच कराए जाएंगे जबकि शास्त्री नगर प्लेइंग फील्ड जम्मू  और इंडोर स्पोट्र्स हाल भगवती नगर में वॉलीबाल के मैच कराए जाएंगे।  गौरतलब है कि जेएंडके प्रीमियर लीग में 12 फुटबाल की टीमें, 6 हॉकी और 6 कबड्डी की टीमों के बीच आपस में मुकाबले होंगे और डिविजनल लेवल राऊंड के लिए क्वालीफाई करेंगे। लीग मैच डिविजनल लेवल लीग फार्मेट के तहत पवूरे एक माह तक जारी रहेगा। इसी प्रकार जिला सा बा, रामबन, रियासी, डोडा और किश्तवाड़ में जिला स्तरीय लीग मैच आयोजित किए जाएंगे। बताते चले कि जिला पुंछ और राजौरी में लीग मैच कराए जा चुके हैं जबकि जिला ऊधमपुर और कठुआ मेें मैच जारी है।   

PunjabKesari

उद्घाटन समारोह में उप राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान, यूथ सर्विसिज एंड स्पोट्र्स, टूरिज्म एंड कलच्र जेएंडके सरमद हाफिज, डी.जी.पी. दिलबाग सिंह, सैक्रेटरी जेएंडके स्पोट्र्स काऊंसिल डा. नसीम जावेद चौधरी, कमिश्नर सैक्रेटरी गवर्नमैंट एजुकेशन डिपार्टमैंट और खेल विभाग के अन्य अधिकारियों के अलावा विभिन्न खेल एसोसिएशन के सदस्य और स्पोट्र्स पर्सनालिटी मौजूद थे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!