VIDEO- J&K: CRPF पोस्ट पर फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 आतंकी, 1 जवान जख्मी

Edited By Seema Sharma,Updated: 31 Jan, 2020 03:01 PM

जम्मू के बहारी इलाके नागरोटा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बान टोल के पास आतंकवादियों ने शुक्रवार तड़के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएएफ) के शिविर पर गोलीबारी की जिसमें एक जवान घायल हो गया तथा सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन...

श्रीनगरः जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक टोल प्लाजा के निकट शुक्रवार तड़के आतंकवादियों के एक समूह ने पुलिस पर हमला किया, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि ये आतंकवादी हाल में घुसपैठ करने वाले समूह का हिस्सा थे। यह समूह कठुआ जिले के हीरानगर में इंटरनेशनल बॉर्डर (आईबी) से दाखिल हुआ और कश्मीर घाटी जा रहा था। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि श्रीनगर जा रहे तीन-चार आतंकवादियों को पुलिस ने बाना टोल प्लाजा पर रोका था।

PunjabKesari

नगरोटा का बाना टोल प्लाजा जम्मू शहर से 28 किलोमीटर दूर है। सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और अन्य पास के जंगल में भाग गए। वहीं एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीजीपी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ये आतंकवादी हाल में घुसपैठ करने वाले समूह का हिस्सा थे और कश्मीर घाटी जा रहे थे। उन्होंने बताया कि संदेह है कि यह समूह कठुआ जिले के हीरानगर में इंटरनेशनल बॉर्डर से दाखिल हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया और पूरे जंगल क्षेत्र को घेर लिया, जिससे आतंकवादी अंदर फंस गए और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने ग्रेनेड भी दागे।

PunjabKesari

DGP ने बताया कि इस दौरान मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए और एक अन्य के वहां फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि मौके से चार हथियार और कुछ गोला बारूद सहित विस्फोटक बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये आतंकवादी संभवत: विदेशी हैं। जम्मू जोन के आईजीपी मुकेश सिंह ने पत्रकारों से कहा कि कश्मीर जा रहे ट्रक को सुबह पांच बजे पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने टोल पर रोका था। उन्होंने बताया कि इसके बाद ट्रक से गोलीबारी की गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। आईजीपी ने कहा कि पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने गोलीबारी का जवाब दिया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया जबकि बाकी वन क्षेत्र में भाग। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मकबूल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

PunjabKesari

ट्रक में पॉलीविनाइल ले जाया जा रहा था और आतंकवादियों के छुपने के लिए छोटी सी जगह बना रखी थी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी और हथियारों से लैस थे। अधिकारियों को संदेह है कि आतंकवादियो की योजना महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित राजमार्ग के पास सुरक्षा शिविरों पर हमला करने की थी। पुलिस ने नगरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा पर श्रीनगर जा रहे एक ट्रक को तड़के पांच बजे रोका, जिसके बाद गोलीबारी हुई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तलाश अभियान पर नजर रखने के लिए मौके पर मौजूद हैं। उधमपुर जिले में एहतियाती तौर पर सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!