पांच सालों में गोवध को लेकर 94 अपराधी पासा के तहत भेजे गए जेल: विजय रूपाणी

Edited By Pardeep,Updated: 24 Jul, 2019 12:43 AM

jail sent to 94 criminals under dowry in five years vijay rupani

गुजरात सरकार ने पिछले पांच सालों में गोवध और गौमांस ढुलाई से जुड़े अपराधों में संलिप्तता को लेकर बार बार अपराध करने वाले 94 अपराधियों को असामाजिक गतिविधि रोकथाम कानून (पासा) के तहत जेल भेज दिया। मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी गई। कांग्रेस...

गांधीनगरः गुजरात सरकार ने पिछले पांच सालों में गोवध और गौमांस ढुलाई से जुड़े अपराधों में संलिप्तता को लेकर बार बार अपराध करने वाले 94 अपराधियों को असामाजिक गतिविधि रोकथाम कानून (पासा) के तहत जेल भेज दिया। मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी गई।

कांग्रेस विधायक नाथभाई पटेल के एक सवाल के जवाल में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि पुलिस ने दिसंबर, 2013 से नवंबर, 2018 के बीच बार बार अपराध करने वाले ऐसे 310 अपराधियों की पहचान की। गृह विभाग का भी प्रभार संभालने वाले रूपाणी ने अपने जवाब में कहा, ‘‘310 में 94 व्यक्तियों को पासा के तहत जेल भेज दिया गया।''

पटेल ने बार बार अपराध करने वालों के खिलाफ की गयी कार्रवाई का ब्योरा मांगा था। एक संबंधित सवाल के जवाब में रूपाणी ने कहा कि राज्य सरकार ने सितंबर, 2017 और दिसंबर, 2018 के बीच बीफ, गायों और बछड़े-बछड़ियों की अवैध ढुलाई में लगे 370 वाहनों को स्थायी रूप से जब्त कर लिया।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!