Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Mar, 2023 09:24 AM

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर अपने जन्मदिन के मौके पर गरीब कैदियों की मदद करना चाहता है जिसके लिए उसने तिहाड़ जेल के महानिदेशक को एक पत्र भी लिखा। सुकेश ने तिहाड़ जेल के महानिदेशक से पत्र लिखकर अन्य कैदियों की जमानत के लिए...
नेशनल डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर अपने जन्मदिन के मौके पर गरीब कैदियों की मदद करना चाहता है जिसके लिए उसने तिहाड़ जेल के महानिदेशक को एक पत्र भी लिखा। सुकेश ने तिहाड़ जेल के महानिदेशक से पत्र लिखकर अन्य कैदियों की जमानत के लिए आर्थिक रूप से मदद करने की अनुमति मांगी है।
सुकेश ने पत्र लिखकर कहा कि वह 5.11 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देकर उन गरीब कैदियों की मदद करना चाहता है जो कि जमानत मिलने के बावजूद गरीबी की वजह से अपना बेल बांड नहीं भर पा रहे या बेल बॉन्ड नहीं भर पाने की वजह से कई कैदी लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद हैं।