7 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद तनाव, 13 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद

Edited By Anil dev,Updated: 02 Jul, 2019 06:15 PM

jaipur rape internet hospital

जयपुर आयुक्तालय के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को सात साल की एक बच्ची से कथित दुष्कर्म की घटना के बाद क्षेत्र में मंगलवार को भी तनाव जैसी स्थिति बनी रही। क्षेत्र में कानून- व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है

जयपुरः जयपुर आयुक्तालय के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को सात साल की एक बच्ची से कथित दुष्कर्म की घटना के बाद क्षेत्र में मंगलवार को भी तनाव जैसी स्थिति बनी रही। क्षेत्र में कानून- व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और अफवाहों को रोकने के लिए 13 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। संभागीय आयुक्त के. सी. वर्मा ने मंगलवार दोपहर दो बजे से बुधवार सुबह 10 बजे तक रामगंज, गलतागेट, माणकचौक, सुभाषचौक, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, कोतवाली, संजय सर्किल, शास्त्री नगर, भट्‌टा बस्ती, लालकोठी, आदर्श नगर और सदर थाना इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए हैं।  

सोमवार रात को घटना से गुस्साए सैंकड़ों लोगों ने कांवटिया अस्पताल के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति ने सात वर्षीय बच्ची का घर के पास से अपहरण कर नजदीक सूनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और फिर उसे घर के पास छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता को शास्त्री नगर के कांवटिया अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे जे के लोन अस्पताल में रेफर किया गया। पीड़िता की हालत स्थिर है।  

पुलिस उपाधीक्षक (उत्तर) मनोज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थित पूरी तरह नियंत्रण में है और आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को यातायात मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जे के लोन अस्पताल पहुंच कर पीडिता के स्वास्थ्य की जानकारी ली। खाचरियावास ने कहा कि सरकार इस तरह के मामलों में गंभीर है। यह एक घृणित अपराध है और इस तरह के अपराध करने वाले आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। पुलिस बल आरोपी को पकडने का प्रयास कर रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सिविल राईट्स) जंगा श्रीनिवास राव ने भी जे के लोन अस्पताल में पीड़िता से मुलाकात कर उसकी स्थिति की जानकारी ली।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!