केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली को यद्यपि यह सलाह दी गई है कि वह गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद जब तक पूरी तरह तंदुरुस्त नहीं हो जाते तब तक लोगों से दूरी बनाए रखें। संसद और सार्वजनिक स्थानों पर वह नेताओं और पार्टीजनों से 6 फीट की दूरी
नेशनल डेस्कः केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली को यद्यपि यह सलाह दी गई है कि वह गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद जब तक पूरी तरह तंदुरुस्त नहीं हो जाते तब तक लोगों से दूरी बनाए रखें। संसद और सार्वजनिक स्थानों पर वह नेताओं और पार्टीजनों से 6 फीट की दूरी पर रहकर बात करते हैं मगर जब अपने निवास पर वह पार्टी देते हैं तो लोगों से दूरी नहीं बना सकते। क्रिसमस के दिन उन्होंने अपने आवास पर विभिन्न वर्गों से अपने 50 पुराने और नए मित्रों के ग्रुप को लंच पर बुलाया। इसमें मीडिया के कुछ लोग और कुछ मंत्री भी शामिल हुए।

सामान्य रूप से वह पत्रकारों, मित्रों और अपने रिश्तेदारों के लिए नए वर्ष पर एक बड़ी पार्टी का आयोजन करते हैं मगर इस बार उन्होंने कुछ चुने हुए लोगों के लिए ही लंच का आयोजन किया। एयरटैल के सुनील भारती मित्तल से लेकर विजय गोयल, राज्यवर्धन राठौर से रजत शर्मा और टाइम्स नाऊ के नविका कुमार तक को आमंत्रित किया गया था।

जेतली का जन्मदिन भी 28 दिसम्बर को उनके निवास पर सुबह को धूमधाम से मनाया गया और शाम को संसद भवन के चैम्बर में उनका जन्मदिन मनाया गया जहां रेलमंत्री पीयूष गोयल उनके लिए केक लाए थे। यद्यपि राज्यसभा सुबह को स्थगित कर दी गई थी फिर भी जेतली विशेष रूप से शाम को 3 बजे प्रतीक्षा कर रहे सांसदों, मंत्रियों और पत्रकारों से मिलने के लिए वहां गए।

दिल्ली में 5 साल बाद टूटा ठंड का रिकार्ड, आज 2 डिग्री तक रहेगा पारा
NEXT STORY