जामिया फायरिंग मामलाः दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस

Edited By Yaspal,Updated: 30 Jan, 2020 07:51 PM

jamia firing case delhi police has filed a case against the accused

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में गुरुवार को हुई फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी पर हत्या करने के आरोप में IPC की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है...

नेशनल डेस्कः जामिया मिल्लिया इस्लामिया में गुरुवार को हुई फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी पर हत्या करने के आरोप में IPC की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ सोशल साइट फेसबुक ने भी कार्रवाई की है। फेसबुक ने आरोपी का अकाउंट बंद कर दिया है। 
PunjabKesari
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बातचीत कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था। गृहमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि गृह मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “दिल्ली में गोलीबारी की घटना पर मैंने दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।” शाह ने कहा कि इस मामले में गंभीर कार्रवाई होगी।
PunjabKesari
सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक समूह पर गोली चलाए जाने के बाद जामिया नगर इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। गोली लगने से जामिया का एक छात्र घायल हो गया जबकि हमलावर छात्र ने इलाके में पुलिस की भारी मौजूदगी के बीच हथियार लहराते हुए कहा “ये लो आजादी”। पुलिस के मुताबिक, खुद को “रामभक्त गोपाल” बताने वाले इस हमलावर को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। 
PunjabKesari
केजरीवाल ने साधा शाह पर निशाना
वहीं, गोलीबारी की घटना पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की ‘बदतर' होती कानून एवं व्यवस्था संभालने को कहा। केजरीवाल का यह बयान शाह के एक ट्वीट के जवाब में आया। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, “ दिल्ली में क्या हो रहा है? कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है। कृपया दिल्ली की कानून एवं व्यवस्था को संभालिए।”
PunjabKesari
बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट जाने के लिए जैसे मार्च निकाला वैसे ही कैम्पस से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस के सामने अचानक एक शख्स पिस्तौल लहराता हुआ आया और भीड़ पर गोली चला दी जिससे एक छात्र घायल हो गया। पुलिस के सामने युवक ने जिस प्रकार बेखौफ होकर गोली चलाई है, उससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई प्रकार से सवाल उठते हैं। पुलिस से चंद कदमों से दूर आरोपी पिस्तौल लहराता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। गोली शादाब नामक छात्र को गोली लगी है, वह जामिया मास कम्युनिकेशन का छात्र है।
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!