जम्मू दे मुंडे ने जीता एक्टिंग में नेशनल अवार्ड, डुग्गर प्रदेश हुआ गौरवान्वित

Edited By Monika Jamwal,Updated: 17 Jul, 2019 12:23 PM

jammmu boy got national award in acting

जम्मू दे मुंडे सुनिल पलवाल ने एक्टिंग में इस वर्ष का राष्ट्रीय बिसमिल्लाह खान युवा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार अपने नाम किया है। उ

जम्मू : जम्मू दे मुंडे सुनिल पलवाल ने एक्टिंग में इस वर्ष का राष्ट्रीय बिसमिल्लाह खान युवा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार अपने नाम किया है। उन्होंने अपना अवार्ड गुरू पूर्णिमा के दिन पदमश्री बलवंत ठाकुर और सौरभ शुक्ला को समर्पित किया है। सुनील धर्मनगरी कटरा के निवासी हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई जम्मू से की है। वहीं उन्होंने हिमाचल के मंडी से ड्रामा में डिप्लोमा कोर्स किया है। उन्होंने इसके बाद 2008 में एफटीआईआई में दाखिला लिया और यहीं से उन्हें भारत के बेहतरीन निर्देशकों और एक्टरों के साथ काम करने का मौका मिला।


सुनील की जिन्दगी का बेहतरीन समय उस समय शुरू हुआ जब उन्हें अनिल कपूर के साथ 2013 में 24 में काम करने का मौका मिला। उसके बाद उन्होंने यह दिल रमता योगी में काम किया और जॉली एलएलबी 2 में भी किरदार निभाया। सुनील ने निसरूदीन शाह, टॉम अल्टर, राकेश बेदी, मीता विशट के साथ भी काम किया। वहीं वह थियेटर से भी जुड़े रहे। वह अपनी कामयाबी का श्रेय जम्मू के लोगों, अपने परिवार और दोस्तों को देते हैं। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!