जम्मू-कश्मीर: पल्लनवाला सेक्टर में सीमा पार से पाक सेना ने की भारी गोलीबारी

Edited By ,Updated: 17 Nov, 2016 11:43 PM

jammu and kashmir  pak army pllnwala heavy fire from across the border in sector

पाकिस्तान ने आज एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करके जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पल्लनवाला सेक्टर में गोलीबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने ...

जम्मू: पाकिस्तान ने आज एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करके जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पल्लनवाला सेक्टर में गोलीबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने किसी उकसावे के बिना शाम 1951 बजे गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से मोर्टार से गोले दागे गए और स्वचालित हथियारों से गोलियां भी दागी गईं। भारतीय सेना ने उनके हमले का माकूल जवाब दिया। प्रवक्ता ने बताया कि हमले में किसी के हताहत होने की अब तक सूचना नहीं है। सीमा पार से अब तक रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। 

गौरतलब है कि गत 15 नवंबर को भी पाकिस्तान ने इस सेक्टर तथा राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों और गांवों पर गोलीबारी की जिसके बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के 1500 लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर गए। जिला प्रशासन ने सीमावर्ती इलाकों के सभी स्कूलों को 16 नवंबर को खोलने का आदेश दिया था लेकिन गोलीबारी के कारण स्कूलों को पुन: बंद कर दिया गया। गोलीबारी के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के 1614 लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर गए। भारत की ओर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सीमित सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 250 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!