जम्मू-कश्मीर और लद्दाख होंगे सबसे बड़े केन्द्र शासित क्षेत्र

Edited By Pardeep,Updated: 06 Aug, 2019 05:32 AM

jammu and kashmir and ladakh will be the largest union territories

जम्मू-कश्मीर को दो केन्द्र शासित क्षेत्रों में बांटने की केन्द्र सरकार की पहल के लागू होने पर क्षेत्रफल के लिहाज से जम्मू-कश्मीर देश का सबसे बड़ा केंद्रशासित क्षेत्र होगा और लद्दाख का नंबर दूसरा होगा। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का...

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को दो केन्द्र शासित क्षेत्रों में बांटने की केन्द्र सरकार की पहल के लागू होने पर क्षेत्रफल के लिहाज से जम्मू-कश्मीर देश का सबसे बड़ा केंद्रशासित क्षेत्र होगा और लद्दाख का नंबर दूसरा होगा। 

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को केन्द्र सरकार द्वारा निष्प्रभावी घोषित किए जाने के साथ ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी एक विधेयक को राज्यसभा में सोमवार को मंजूरी मिली। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के मुख्य राजनीतिक दलों पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई, जबकि केन्द्र सरकार में सत्तारूढ़ भाजपा के खेमे में जश्न का माहौल है।

भाजपा नेताओं का मानना है कि लद्दाख को केन्द्र शासित क्षेत्र घोषित करने की वहां के लोगों की मांग काफी समय से लंबित थी। राज्यों की फेहरिस्त में दो राज्य जुडऩे का मार्ग प्रशस्त होने के बाद संघ शासित क्षेत्रों की संख्या नौ हो जाएगी। इनमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलावा दिल्ली, पुडुचेरी, दीव और दमन, दादर एवं नगर हवेली, चंडीगढ़, लक्षद्वीप और निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं। 

मौजूदा समय में सिर्फ दिल्ली और पुडुचेरी में विधानसभा हैं। अब जम्मू-कश्मीर भी विधानसभा वाला तीसरा केन्द्र शासित क्षेत्र हो जाएगा। विधानसभा वाले संघ शासित क्षेत्र में केन्द्र के प्रतिनिधि के रूप में राज्यपाल की जगह उपराज्यपाल होता है। संघ शासित क्षेत्रों से संसद के दोनों सदनों के लिए भी सदस्य चुने जाते हैं। यह बात दीगर है कि इनकी संख्या हर राज्य में अलग-अलग होती है। संसद सदस्यों की संख्या के लिहाज से दिल्ली अव्वल है। संसद में दिल्ली का प्रतिनिधित्व सात लोकसभा और तीन राज्यसभा सदस्य करते हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!