महिलायें किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं और बसोहली के सान्द्र गाँव की रहने वाली पूजा इस बात को चरितार्थ कर रही हैं ।
कठुआ : महिलायें किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं और बसोहली के सान्द्र गाँव की रहने वाली पूजा इस बात को चरितार्थ कर रही हैं । पूजा जम्मू कठुआ रूट पर जल्द ही बस चलाते हुए दिखाई देंगी पूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले 5साल से ड्राइविंग कर रही हैं और वह टैक्सी चला चुकी हैं और जम्मू कठुआ रूट पर ही ट्रक भी दौड़ा चुकी हैं । उन्होंने कहा कि अक्सर महिलाओं को परिवार से लड़ झगड़ कर ही अपनी राह चुननी पड़ती है उनके साथ भी यही हुआ । पढाई लिखाई न होने की वजह से जब उन्होंने ड्राइविंग करने का सोचा तो परिवार में इसका विरोध हुआ लेकिन पूजा ने हिम्मत नहीं हारी और अपने मनोबल से ड्राइविंग सीखी ।
पूजा कहती हैं कि जिन लोगों ने उसे ड्राइविंग सीखने और उसके बाद ड्राइवर की नौकरी दी वह उन सभी का शुक्रिया करती हैं । पूजा ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महिलायें अपना कैरियर स्वयं चुने व् विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनायें अगर कोई महिला ड्राइविंग सीखना चाहती हैं तो वह उनकी मदद करने के लिए हरदम तैयार हैं।
MP में अब हर शासकीय कार्य से पहले पूजी जाएगी बेटियां, शिवराज सरकार के आदेश
NEXT STORY