आतंकियों के निशाने पर अयोध्या

Edited By Anil dev,Updated: 27 Nov, 2018 10:47 AM

jammu kashmir ayodhya tahir ali khan harish mushtaq khan

जम्मू-कश्मीर से पकड़े गए आतंकवादियों के निशाने पर राजधानी तो थी ही अयोध्या भी उनके टारगेट पर था। इन दिनों राम मंदिर का मुद्दा गरम है और अयोध्या में सरगर्मियां भी काफी बढ़ गई हैं। ऐसे में आतंकियों को उनके आकाओं ने खासतौर पर वहां विस्फोट आदि घटना को...

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से पकड़े गए आतंकवादियों के निशाने पर राजधानी तो थी ही अयोध्या भी उनके टारगेट पर था। इन दिनों राम मंदिर का मुद्दा गरम है और अयोध्या में सरगर्मियां भी काफी बढ़ गई हैं। ऐसे में आतंकियों को उनके आकाओं ने खासतौर पर वहां विस्फोट आदि घटना को अंजाम देने के का फरमान दिया था। अयोध्या में आतंकी वारदात को अंजाम देने के पीछे सीधे तौर पर भारत सरकार को चुनौती देने की योजना बनाई गई थी। यह खुलासा गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकियों ने पूछताछ के दौरान दिल्ली पुलिस को बताया है।

PunjabKesari

पाक में बैठा है इनका आका
सूत्रों की मानें तो इन आतंकियों का आका पाकिस्तान में है और अयोध्या भेजकर हमला करा सकता है। ये सभी आतंकी 31, जुलाई 2018 अनंतनाग जिले में गे्रनेड से सीआरपीएफ कैम्प पर हमला करने के साथ-साथ नवंबर, 2017 में कश्मीर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या करने और 9, सितंबर 2018 को एक सिविलियन की हत्या करने में शामिल रहे हैं। बता दें कि इसके पहले तीन आतंकी अंसार उल हक, परवेज और जमशीद भी दिल्ली में आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए आए थे, लेकिन पकड़े गए थे। पूछताछ और जांच के दौरान ही हैरिश मुश्ताक खान और उसके दोनों आतंकी साथी की जानकारी मिली थी। हैरिश मुस्ताक ने दिल्ली के जामिया इस्लामिया से इंटरनेशनल स्टडीज की पढ़ाई की है।  इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय का छात्र एहतेशाम बिलाल भी इसी संगठन में शामिल था। 

PunjabKesari

तीन आंतिकयों को दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार
इससे पहले शनिवार को श्रीनगर के कोठी बाग इलाके में एक मुठभेड़ के बाद जम्मू-कश्मीर इस्लामिक स्टेट से जुड़े तीन आतंकी ताहिर अली खान, हैरिश मुश्ताक खान और आसिफ सुहैल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि स्पेशल सेल के अधिकारी अभी तक इस बात पुष्टि करने से बचते रहे। लेकिन विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि आतंकियों की योजना में अयोध्या में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था। यही नहीं इसके लिए चार अन्य आतंकी हैं जो पकड़ से बाहर हैं, उनको भी लगाया गया था। पुलिस ने इन चारों के नाम का पता लगा लिया है और धरपकड़ के लिए काम कर रही है। यह सभी आतंकी हैरिश मुश्ताक से जुड़े हुए हैं और दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश के भी हिस्सेदार हैं। ये चार आतंकी आदिल, परवेज, इस्फाक और एतसाक हैं। इन चारों की तलाश जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी है। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!