Edited By Yaspal,Updated: 25 Aug, 2024 08:16 PM
दिल्ली के नजफगढ़ में 10 वर्षीय छात्र के स्कूल बैग से एक पिस्तौल बरामद की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छात्र ने सोचा कि यह कोई खिलौना है और वह इसे अपने साथ स्कूल ले गया
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। AAP ने पुलवामा से फैयाज अहमद सोफी, राजपुरा से मुद्दसिर हसन, देवसर से शेख फिदा हुसैन, डूरु से मोहसिन शफकत मीर, डोडा से मेहराज मलिक, डोडा वेस्ट यासिर सफी मट्टो, बनिहाल से मुदस्सिर अजमत मीर को प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 को हटाने के साथ साथ साल 2019 में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के तहत राज्य के दो केंद्र शासित प्रदेश (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) बनाए गए थे।