कब मिलेगी जम्मू सीमा को नापाक सुरंगों से मुक्ति- 11 सालों में मिली 13 सुरंगें

Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Jan, 2022 05:24 PM

jammu kashmir jammu border pak tunnels

जम्मू सीमा पर  सुरंगें मिलने का सिलसिला जारी है।  पिछले 11 सालों में 13 ऐसी सुरंगों का पर्दाफाश बीएसएफ कर चुकी है। वहीं सवाल यह है कि आखिर जम्मू सीमा को नापाक सुरंगों से मुक्ति कब मिलेगी।

जम्मू: जम्मू सीमा पर  सुरंगें मिलने का सिलसिला जारी है।  पिछले 11 सालों में 13 ऐसी सुरंगों का पर्दाफाश बीएसएफ कर चुकी है। वहीं सवाल यह है कि आखिर जम्मू सीमा को नापाक सुरंगों से मुक्ति कब मिलेगी।  
 

बता दें कि बाॅर्डर पर 2012 से अब तक 13 सुरंगों का पता लगाया जा चुका है। साल 2012 और 2014 में अखनूर सेक्टर में दो सुरंगों का पता लगाया गया था। इसके अलावा, 2013 में सांबा सेक्टर में एक सुरंग मिली थी। वर्ष 2016 में दो और 2017 में भी दो सुरंगें मिली थीं।   वर्ष 2016 में ही मार्च में भी बीएसएफ ने आरएसपुरा सेक्टर में एक सुरंग का पता लगाया था। इसके बाद आरएस पुरा सेक्टर में 22 फीट लंबी सुरंग मिली थी। इसे बनाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था।  

 
बीएसएफ ने तब पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मीटिंग में इस हरकत को लेकर विरोध दर्ज कराया था। वर्ष 2016 के दिसंबर महीने में भी बीएसएफ को जम्मू के चमलियाल में 80 मीटर लंबी और 2 गुणा 2 फीट की एक सुरंग मिली थी। तब बीएसएफ ने कहा था कि सांबा सेक्टर में मारे गए 3 आतंकियों ने इसी का इस्तेमाल किया था। वहीं फरवरी 2017 में भी रामगढ़ सेक्टर में एक सुरंग का पता लगाया गया था। उसका एक सिरा भारत और दूसरा पाकिस्तान में था। अक्टूबर 2017 में अरनिया सेक्टर में भी एक सुरंग मिली थी। 
 

 इससे पहले वर्ष 2020 में 4-5 नवम्बर की रात को अरनिया सेक्टर के पिंडी चाढ़का गांव में मिलने वाली सुरंग के मात्र दो महीनों के बाद मिली है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!