फौजी टोपी पहन मां ने दी शहीद बेटे को अंतिम विदाई, नम हुई हर किसी की आंखें (Watch pics)

Edited By Anil dev,Updated: 05 Jan, 2019 12:51 PM

jammu kashmir lance naik span chowdhury funeral martyr

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सवजियान सेक्टर में बर्फ के तूफान में मारे गए 34 साल के लांस नाईक स्पन चौधरी का उनके पैतृकि गांव सिहाल फतेहपुर में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहादत पाने वाले अपने 34 वर्षीय बेटे...

धर्मशाला: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सवजियान सेक्टर में बर्फ के तूफान में मारे गए 34 साल के लांस नाईक स्पन चौधरी का उनके पैतृकि गांव सिहाल फतेहपुर में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहादत पाने वाले अपने 34 वर्षीय बेटे लांस नायक सपन चौधरी को उनकी बुजुर्ग मां ने ऐसी अंतिम विदाई दी कि पूरी दुनिया याद करेगी। 

PunjabKesari

मां स्वर्णा देवी खुद फौजी टोपी पहनकर शहीद बेटे की अर्थी के आगे-आगे एक किलोमीटर पैदल श्मशानघाट तक गईं और बेटे को सैल्यूट मारकर अंतिम विदाई दी। सपन की मां बार-बार बेटे को पुकार कर उसे गले लगने का विलाप करती रही। अंतिक यात्रा में मां स्वर्णा देवी के अलावा सैकड़ों लोग पहुंचे। हर किसी की आंखों में आंसू थे। 

PunjabKesari

नियंत्रण रेखा से लगे सेक्टर में सुबह एक सेना चौकी 40 आर आर बर्फीले तूफान की चपेट में आई थी। तूफान में मारे गए दो जवानों में से स्पन हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से थे। उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटकर गांव लाया गया। 

PunjabKesari

उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंत्येष्टि में गांव के साथ आसपास के इलाकों से हजारों लोग शरीक हुए। लोगों ने स्पन अमर रहें के नारे लगाये। फतेहपुर के संभागीय मजिस्ट्रेट बलवान सिंह ने सरकार की तरफ से पुष्पचक्र चिता पर रखा और सरकार की तरफ से जवान के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। 
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!