जम्‍मू कश्‍मीर: श्रीनगर आ रही बस गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौके पर मौत

Edited By Anil dev,Updated: 02 Mar, 2019 10:11 AM

jammu kashmir srinagar udhampur bus police

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक निजी बस के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिरने से छह लोगों की मौके पर मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा आधीरात के करीब सुरिनसर के पास चंदेह गांव में हुआ। चालक ने वाहन पर से संतुलन खो...

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक निजी बस के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिरने से छह लोगों की मौके पर मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा आधीरात के करीब सुरिनसर के पास चंदेह गांव में हुआ। चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया जिसके बाद वह फिसलकर खड्ड में गिर गई। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबंदी के कारण यातायात पुलिस से बचने के लिए चालक ने कथित रूप से कोई और रास्ता पकड़ लिया था।          

 

#UPDATE: Death toll rises to 6; Total 38 people were injured after a bus on its way from Surinsar towards Srinagar rolled into deep gorge in Majalta, Udhampur last night. Injured persons are being treated at a nearby hospital. https://t.co/MEgbZQ6lZL

— ANI (@ANI) March 2, 2019

 

 

 पुलिस ने जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार को जम्मू से श्रीनगर जाने वाले लोगों के लिए खोल दिया था। यह मार्ग बारिश और बर्फबारी के बाद हुए भूस्खलन के कारण कई दिनों से बंद था। उन्होंने बताया कि तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पांच लोग मृत पाए गए और अन्य 32 घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  उन्होंने बताया कि घायलों में से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में से कई की हालत ‘गंभीर’ बताई जा रही है।     

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!