J&K: मुठभेड समाप्त- जुनैद समेत 3 आतंकियों के शव बरामद, कई लोग घायल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Jun, 2017 02:17 PM

jammu kashmir terrorists attack where crpf army troops are stationed

दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में सुरक्षा बलों के शिविर के पास गोली चलने की आवाज सुनाई देने के बाद दहशत फैल गई।

श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर में कल सुबह से एक मकान में छिपे तीनों आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी।  प्रवक्ता ने बताया कि स्वयंभू जिला कमांडर जुनैद मटटू समेत लश्कर के तीनों आतंकवादियों के शव इस मकान से बरामद कर लिए गए हैं। यहां से काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी मिला है। 


दोनों तरफ से जारी मुठभेड़ में कई लोग घायल
उन्होंने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर में बिजबेहड़ा के मकरू मोहल्ला में एक घर में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने पर राज्य पुलिस, राष्ट्रीय रायफल्स और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 90 वीं बटालियन ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया। सुरक्षा बल जिस समय उस क्षेत्र की तरफ जा रहे थे तो मकान के भीतर आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया। उन्होंनेे बताया कि जिस समय यह मुठभेड जारी थी तो आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने इस अभियान में व्यवधान डालने के मकसद से सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया ताकि भीतर छिपे आतंकवादियों को भागने का मौका मिल सके। आतंकवादियों ने भीड़ को निशाना बनाकर भी अंधाधुंध गोलीबारी भी की। दोनों तरफ से जारी मुठभेड़ में कई लोग घायल हुए हैं और दो नागरिकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।  

प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड में मारे गए आतंकवादियों की पहचान जुनैद मट्टू, नासिर वानी और आदिल मुश्ताक मीर के रूप में की गई है। जुनैद इस संगठन का जिला कमांडर था और अनेक आतंकी गातिविधियों में उसका हाथ था। वह कुलगाम के बोगंड क्षेत्र में 15 जून को पुलिस कांस्टेबल की हत्या में शामिल था। मीरबााजार में पुलिस पार्टी पर हमले में उसकी भूमिका थी जिसमें पुलिस अधिकारी महमूद शहीद हो गए थे।  इसके अलावा अनंतनाग में पिछले हफ्ते एक पुलिस उप निरीक्षक और एक कांस्टेबल की हत्या में भी उसका हाथ था। उसके खिलाफ अनेक थानों में मामले दर्ज थे और नासिर वानी तथा आदिल पिछले वर्ष लश्कर में शामिल हुए थे।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!