जम्मू के महापौर चंदर मोहन गुप्ता , उपमहापौर ने इस्तीफा दिया

Edited By Monika Jamwal,Updated: 24 Sep, 2022 08:59 PM

jammu mayor chander mohan gupta deputy mayor resigns

जम्मू नगर निगम (जेएमसी) के महापौर चंदर मोहन गुप्ता और उपमहापौर पूर्णिमा शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना के साथ यहां एक बैठक के बाद शनिवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

जम्मू : जम्मू नगर निगम (जेएमसी) के महापौर चंदर मोहन गुप्ता और उपमहापौर पूर्णिमा शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना के साथ यहां एक बैठक के बाद शनिवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

रैना ने पार्टी के पार्षदों और नेताओं के साथ संयुक्त बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि गुप्ता और रैना ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया और भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने की इच्छा व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि बैठक में पिछले चार वर्षों के दौरान गुप्ता तथा शर्मा की भूमिका खासतौर से जम्मू स्मार्ट सिटी के तहत परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए किए गए काम की प्रशंसा की गयी।

रैना ने कहा,"पार्षदों से विचार-विमर्श कर पार्टी अगले महापौर और उपमहापौर के नाम पर निर्णय लेगी।"

भाजपा के एक नेता ने बताया कि नए महापौर और उपमहापौर के नाम पर आम सहमति बनाने के लिए रविवार को पार्षदों और वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलायी गयी है।

उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग भी बैठक में शामिल होंगे। नए महापौर और उपमहापौर के नामों की घोषणा रविवार शाम को हो सकती है।

गुप्ता और शर्मा ने जेएमसी के 75 में से 43 वार्ड पर जीत दर्ज करने के बाद 15 नवंबर 2018 को महापौर एवं उपमहापौर का पद संभाला था। शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव 13 वर्ष के अंतराल के बाद 2018 में आठ से 16 अक्टूबर तक चार चरणों में हुए थे।

भाजपा नेता ने बताया कि पार्टी ने महापौर और उपमहापौर के आधा कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें बदलने का फैसला किया था लेकिन 2020 में कोविड-19 महामारी फैलने के कारण पार्टी ने यह फैसला टाल दिया था।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!