कोरोना से जंग: राजस्थान-पंजाब, उत्तराखंड 31 मार्च तक लॉकडाउन, दिल्ली-महाराष्ट्र में धारा 144

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Mar, 2020 04:23 PM

janata curfew india s war against corona

दुनिया के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘Covid-19' का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और भारत में भी इसका असर दिखने लगा है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 300 के पार पहुंच गई है और अब तक इससे 7 लोगों की मौत हो...

नेशनल डेस्कः दुनिया के अधिकांश (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘Covid-19' का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और भारत में भी इसका असर दिखने लगा है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 300 के पार पहुंच गई है और अब तक इससे 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच आज देशभर में जनता कर्फ्यू लागू किया गया है। जहां कई राज्यों ने कोरोना के कहर को देखते हुए जनता कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है वहीं दिल्ली और महाराष्ट्र में दारा 144 लगा दी गई है जो आज रात से लागू होगी। इसी बीच राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है। जरूरी चीजों के लिए दुकानें खुली रहेंगी, जैसे- राशन, दवाई, दूध आदि की दुकानें खुली रहेंगी जबकि मॉल, रेस्टोरेंट, जिम, सिनेमाघर आदि सब बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।

PunjabKesari

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई ‘जनता कर्फ्यू' की अपील के बाद रविवार को पूरे देश में अभूतपूर्व बंदी देखने को मिल रही है। लाखों लोगों ने खुद को घरों के भीतर सीमित रखा, वहीं सड़कों पर इक्का दुक्का वाहन ही नजर आए। सुबह 7 बजे से अगले 14 घंटे के लिए ‘जनता कर्फ्यू' प्रभावी होने के बाद लोगों ने सामाजिक दूरी बनाए रखने की पहल के तहत खुद को घरों में ही रखा और सार्वजनिक परिवहन के कुछेक वाहन खाली सड़कों पर नजर आए। अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को छोड़ कर अन्य सभी बाजार और संस्थान आज दिनभर बंद रहेंगे। ‘जनता कर्फ्यू' रात 9 बजे खत्म होगा

PunjabKesari

जनता कर्फ्यू Update

  • कभी न सोने और कभी न रुकने के लिए जानी जाने वाली मायानगरी मुंबई की सड़कें रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित ‘जनता कर्फ्यू' के मद्देनजर सुनसान रहीं और सार्वजिक स्थलों पर सन्नाटा रहा। पश्चिमी और पूर्वी एक्सप्रेस राजमार्गों और शहर की अन्य सड़कों पर आमतौर पर भारी यातायात देखने को मिलता है लेकिन कर्फ्यू को समर्थन देने क लिए लोग आज अपने घरों में ही रहे।  
  • तमिलनाडु पूरी तरह से बंद है। राज्य सरकार ने जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से समर्थन किया है और 14 घंटे का राष्ट्रव्यापी जनता कर्फ्यू तमिलनाडु में पूरी तरह से सफल है। बाहरी और आंतरिक सड़के सुनी हैं और लोग अपने घरों में हैं। यहां तक की दुनिया के दूसरा सबसे बड़ा बीच मरीना पर भी लोग सुबह में टहलने वाले और जॉगिंग करने वाले लोग नहीं आए, हालांकि यहां पर आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। 
  •  भोपाल समेत संपूर्ण मध्यप्रदेश में व्यापक असर दिखायी दे रहा है। राजधानी भोपाल में सुबह से सड़कें और बाजार सूने पड़े हुए हैं। प्रशासन और पुलिस का अमला आवश्यक ऐहतियात के साथ वाहनों में घूमकर लोगों को कोरोना से बचने के तरीके बता रहा है। 
  • नोएडा में रविवार सुबह सड़कें सुनसान रहीं। जनता कर्फ्यू के कारण एनएमआरसी ने एक्वा मेट्रो लाइन बंद करने की घोषणा की है। दिल्ली मेट्रो रेल ने भी रविवार को अपनी सेवाएं बंद करने की घोषणा की है। सुबह सात बजे तक कुछ लोग सड़कों पर दिखाई दिए, लेकिन इसके बाद नोएडा की सड़कें सूनी हो गईं। कुछ इक्का-दुक्का लोग सड़कों पर दिखाई दिए लेकिन उन्हें भी पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर कर घर वापस भेज दिया।
  • गुजरात में अच्छी प्रतिक्रिया मिली। समूचे राज्य ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए खुद को घरों में बंद कर लिया। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और दुकानें बंद रहीं। राज्य के चार प्रमुख शहरों - अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट- में सड़कों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर रविवार सुबह सन्नाटा छाया रहा।
  • कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयासों के मद्देनजर देश भर में लगाए गए 14 घंटे के ‘जनता कर्फ्यू' को देखते हुए गोवा की सड़कें और बीच रविवार सुबह खाली पड़े रहे। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर बस सेवाएं, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां, बाजार और उपासना स्थल समेत तमाम अन्य स्थान बंद रहे और लोग घरों के भीतर रहे। गोवा चर्च ने भीड़भाड़ जुटने से रोकने के लिए पूरे तटीय राज्य में रविवार की प्रार्थना सभाएं रद्द कर दीं। मंगुएशी मंदिर, मरडोल में महलसा नारायणी मंदिर और उत्तरी गोवा जिले में कामाक्षी मंदिर समेत अन्य सभी प्रमुख मंदिर बंद रहे। 
  •  जयपुर सहित राज्य के अन्य शहरों में सुबह सात बजे शुरू हुए जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को सड़कों पर लोगों और गाड़ियों की आवाजाही लगभग बिल्कुल नजर नहीं आ रही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये लोगों को घरों में रहने की अपील की है। गहलोत ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘अपने आप को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम अपने घरों में रहें। 
  • हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य हिस्सों में सड़कें रविवार को सूनी पड़ी रहीं,  कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 22 मार्च सुबह छह बजे से 24 घंटे का स्वैच्छिक कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया था जिसके बाद रविवार सुबह से शहर और राज्य भर में लोग घरों के भीतर ही रहे।
  • कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 पर लगाम लगाने के लिए 10वीं कक्षा की परीक्षा समेत सभी परीक्षाएं टाल दी हैं और राज्य की सीमाओं को बंद करने का फैसला किया है। राज्य के अन्य हिस्सों में सड़कों पर वीरानी छाई रही। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की ‘जनता कर्फ्यू' अपील का समर्थन करने के लिए राज्य के लोगों की प्रशंसा की और उनका आभार जताया। 
  • उत्तराखंड की अन्य जगहों पर 'जनता कर्फ्यू' का कड़ाई से पालन किया जा रहा है । सुबह से ही देहरादून में सन्नाटा पसरा हुआ है और सात बजे से ही लोग कर्फ्यू का मुस्तैदी से पालन कर रहे हैं। 
  • पंजाब, हरियाणा और दोनों राज्यों की साझी राजधानी में व्यापक असर देखा गया, जहां गलियां, सड़कें और सार्वजनिक स्थलों पर सन्नाटा पसरा रहा। प्रधानमंत्री की अपील के प्रति एकजुटता दिखाते हुए, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के लोग घरों में ही रहे और गलियां, सड़कें तथा सार्वजनिक स्थान सुनसान पड़े थे। पंजाब और हरियाणा के लोगों ने भी घरों से बाहर नहीं आने का फैसला किया। हालांकि कुछ लोग जरूर सड़कों पर दिखे, पर वे दवाइयां या दूध जैसी जरूरी चीजें खरीदने के लिए निकले थे। 
  • छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व असर देखने को मिला है।सड़कों पर सुरक्षा बलों के मुस्तैद जवानों एवं उनके दौड़ते वाहनों के सिवा पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है। राजधानी में रेलवे स्टेशन हो या बस स्टेशन,या अन्य सार्वजनिक स्थान जहां रविवार को भी लोगो की भारी भीड़ नजर आती थी,आज वहां सन्नाटा पसरा है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!