जापान के नए PM ने हिंद-प्रशांत नीतियों का किया समर्थन, कहा-"चीन की गतिविधयों पर हमारी कड़ी नजर"

Edited By Tanuja,Updated: 20 Oct, 2020 10:57 AM

japan s new prime minister supports shinzo abe s indo pacific policies

जापान के नए प्रधानमंत्री योशिदे सुगा पूर्व पीएम शिंजो की राह पर चलते दिख रहे हैं। जापान से बाहर अपने पहले भाषण में सुगा ने वियतनाम में ...

इंटरनेशनल डेस्कः जापान के नए प्रधानमंत्री योशिदे सुगा पूर्व PM शिंजो की राह पर चलते दिख रहे हैं। जापान से बाहर अपने पहले भाषण में सुगा ने वियतनाम में यूनिवर्सिटी छात्रों से संबोधन दौरान कहा है कि उनकी चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर है और हिंद-प्रशांत नीति को उनका पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा कि जापान दक्षिण चीन सागर में किसी भी तनाव को भड़काने वाली कार्रवाई का समर्थन नहीं करेगा।

 

चीन ने पिछले कुछ महीने में वियतनाम पर दक्षिण चीन सागर में लगातार बहुत ज्‍यादा दबाव डाला है लेकिन सुगा की इस टिप्‍पणी में इशारों-इशारों में चीन के आक्रामक व्‍यवहार की कड़ी आलोचना छिपी हुई है। सुगा की टिप्‍पणी से संकेत मिलता है कि वह आबे की नीतियों में थोड़ा बदलाव भले करें लेकिन विदेश नीति के प्रमुख बिंदुओं पर दोनों के विचार एक जैसे ही रहेंगे। सुगा ने कहा, 'जापान समुद्र में कानून के संरक्षण का लगातार समर्थन करता रहा है और करता रहेगा।' सुगा ने 'आसियान की केंद्रीय भूमिका' का उल्‍लेख किया जो क्‍वॉड देशों के हिंद-प्रशांत क्षेत्र की रणनीति की प्रमुख विशेषता है।

 

सुगा 6 अक्‍टूबर को क्‍वॉड देशों के विदेश मंत्रियों की अध्‍यक्षता भी करेंगे। सप्‍लाइ चेन को कई देशों में बनाए जाने पर जोर दिया गया है। जापानी पीएम के इस बयान को भारत में भी रणनीतिक तौर पर बहुत महत्वपूरण माना जा रहा है। बता दें कि भारत, जापान और ऑस्‍ट्रेलिया ने हाल ही में एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किया है ताकि इस तरह के एक सप्‍लाइ चेन को बनाया जा सके।

 

सुगा ने कहा, 'इस तरह के सहयोग में ईस्‍ट-वेस्‍ट इकनॉमिक कॉरिडोर और वियतनाम, लाओस, कंबोडिया, थाइलैंड और म्‍यांमार के रास्‍ते शामिल हैं।' बता दें कि पूर्वी लद्दाख में चीन (China) के साथ चल रहे सैन्य टकराव के बीच भारत (India) ने सोमवार को औपचारिक रूप से अमेरिका और जापान के साथ त्रिपक्षीय मालाबार नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया को आमंत्रित किया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!