दूसरा दाऊद बनना चाहता था रेसलर, एक गलती ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

Edited By Anil dev,Updated: 26 Oct, 2018 01:31 PM

jatin verma dawood arrest cash van

कुश्ती के खेल में नाम कमाने का सपना टूटने पर जुर्म की दुनियां का दूसरा दाऊद बनने के इरादे से आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले एक कुख्यात अपराधी को मध्य जिले की स्पेशल स्टॉफ  टीम ने दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी ने चंद दिनों पहले ही पश्चिम पटेल नगर में...

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): कुश्ती के खेल में नाम कमाने का सपना टूटने पर जुर्म की दुनियां का दूसरा दाऊद बनने के इरादे से आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले एक कुख्यात अपराधी को मध्य जिले की स्पेशल स्टॉफ  टीम ने दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी ने चंद दिनों पहले ही पश्चिम पटेल नगर में बैंक के एक कैश वैन को हथियार के बल पर अपने कुछ अन्य साथियों के साथ लूटने का प्रयास किया था, लेकिन नाकाम रहने पर मौके से फरार हो गया था। आरोपी रोहिणी निवासी जतिन वर्मा (24)के पास से लूट की कोशिश के दौरान इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।

आरोपी हो गए थे मौके से फरार
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गत 15 अक्तूबर को स्थानीय पटेल नगर थाने में बैंक के कैश वैन को हथियार के बल पर लूटने के प्रयास के बारे में सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता सीताराम व दो अन्य पीड़ितों ने बताया कि वे विभिन्न एटीएम में नगद डालने के लिए वैन में रुपए लेकर निकले थे। चार एटीएम में कैश डालने के बाद वे पश्चिमी पटेल नगर के 35/5 स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में कैश डाल रहे थे। उस दौरान एक गार्ड व एक अन्य कर्मचारी वैन में ही मौजूद था। तभी अचानक तीन हथियार बंद बदमाश वहां पहुंचे और गोली मार देने की धमकी देते हुए कैश वैन लेकर भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि उनके कई बार कोशिश करने के बाद भी वैन स्टार्ट नहीं हुई, जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

पैसों के लिए बनाया कैश वैन को लूटने का प्लान 
मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर स्पेशल स्टाफ  राकेश शर्मा व एसएचओ पटेल नगर रमेश लांबा की दो अलग-अलग टीमों ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस व मुखबिरों के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी जतिन को रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी लूटपाट के एक मामले में पहाडग़ंज पुलिस द्वारा पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ समय पहले जेल से छूटने के बाद उसे रुपए की जरूरत पड़ी। जिसके लिए उसने हत्या के मामले में आरोपी अपने चाचा उमेश व एक जेल के एक अन्य साथी राजेश के साथ मिलकर बैंक के कैश वैन को लूटने का प्लान बनाया। लेकिन वारदात के दौरान कैश वैन स्टार्ट नहीं हो पाने की वजह से उनका प्लान नाकामयाब हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों का पता लगा रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!