मोदी सरकार-2 के 50 दिन पूरे: जावड़ेकर ने पेश किया केंद्र का रिपोर्ट कार्ड

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Jul, 2019 05:02 PM

javadekar presented report card of 50 days of modi government 2

सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने सोमवार को दावा किया कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 50 दिनों में ‘‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास'''' के दर्शन हुए हैं।

नई दिल्ली: सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने सोमवार को दावा किया कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 50 दिनों में ‘‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास'' के दर्शन हुए हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही इस दौरान किसान, नौजवान, मजदूर, मध्यम वर्ग, अर्थव्यवस्था तथा सामाजिक न्याय संबंधी भाजपा के संकल्प पत्र पर अमल का खाका तैयार हुआ है।

जावड़ेकर ने इस अवसर पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ किसान, जवान, नौजवान, मजदूर, मध्यम वर्ग, व्यापारी, नया शोध, भारत को आगे ले जाने, पड़ोसियों से भारत के संबंध, निवेश, संसाधनों का विकास, भ्रष्टाचार के खिलाफ जोर से लड़ाई और सामाजिक न्याय 50 दिन की मुख्य बातें हैं । '' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता संभालते ही ‘‘ सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास'' पर जोर दिया था और 50 दिन में इसी दृष्टि का दर्शन सबको हुआ है।

केंद्र का रिपोर्ट कार्ड

  • भाजपा के संकल्प पत्र पर अमल का खाका भी तैयार हुआ है तथा ‘‘स्पीड, स्केल और स्किल (गति, मात्रा और कौशल)'' तीनों के दर्शन हुए हैं।
  • आज चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण होगा और सफल होगा।
  • अब सभी किसानों को 6000 रुपए मिलेगा और किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। किसानों को उत्पादन का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य मिलने लगा है। इसके साथ साथ 10 हजार फार्मर्स प्रोड्यूसर संगठन तैयार करने का काम हुआ है।
  • कामगारों के लिए चार श्रम कानून संहिता लाने का फैसला हुआ। इससे मजदूरी सुनिश्चित होगी और सामजिक सुरक्षा मिलेगी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस पहले निर्णय पर हस्ताक्षर किए, वह सेना एवं पुलिस के जवानों के बच्चों को छात्रवृत्ति से जुड़ा था। इसके अलावा किसानों, व्यापारियों को पेंशन महत्वपूर्ण पहल है।
  • मध्यम वर्ग को पांच लाख तक की आय पर आयकर नहीं भरना पड़ेगा।
  • निवेश के लिए विशेष प्रावधन किए गए हैं ताकि अधिक से अधिक निवेश आकर्षित किया जा सके।
  • 5000 हजार करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की पूरी प्रतिबद्धता से पहल की जा रही है। इसके साथ ही स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा और एक टीवी चैनल शुरू होगा।
  • छोटे क्षेत्रों के लिए आय बढ़ाने की पहल की गई है।
  • जम्मू कश्मीर में गंभीरता और दृढता से काम हुआ है तथा अलगावादियों को अलग थलग किया गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण में बिम्सटेक देशों के प्रमुख आए थे। पड़ोसी देशों से संबंधो को मजबूत बनाने की दिशा में काम हो रहा है।
  • आने वाले पांच वर्षों में 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा जो सड़क, बिजली, पानी, हवाई अड्डा, पोत जैसे क्षेत्रों में होगा।
  • हर घर तक जल और इसके लिए अलग से जल शक्ति मंत्रालय बनाना और बाढ़ नियंत्रण की पहल महत्वपूर्ण कदम है।
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के कदमों का जिक्र करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है, बेनामी सम्पत्ति पर अंकुश लगाने की पहल की गई है और पॉंजी स्कीम में लूट को रोकने के लिए विधेयक लाया गया है।
  • बच्चों के खिलाफ अपराध से निबटने से संबंधित कानून को कठोर बनाया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!