सरकार देगी कन्हैया को सुरक्षा: नकवी

Edited By ,Updated: 08 Mar, 2016 01:49 PM

jawaharlal nehru university kanhaiya kumar mukhtar abbas naqvi ghulam nabi azad

देशद्रोह के मामले में फंसे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के शोध छात्र कन्हैया कुमार को जान से मारने की धमकी के मद्देनजर सरकार सुरक्षा प्रदान करेगी तथा टीवी चैनलों पर उस वीडियो को चलाने की घटना की जांच करेगी

नई दिल्ली: देशद्रोह के मामले में फंसे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के शोध छात्र कन्हैया कुमार को जान से मारने की धमकी के मद्देनजर सरकार सुरक्षा प्रदान करेगी तथा टीवी चैनलों पर उस वीडियो को चलाने की घटना की जांच करेगी जिसमें छेड़छाड़ की गई थी। यह जानकारी आज संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अभ्बास नकवी ने राज्यसभा में तब थी जब सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद समेत अन्य विपक्षी सदस्यों ने कन्हैया को सुरक्षा देने तथा डाक्टर्ड वीडियो को दिखाने की घटना की जांच कराने की मांग की। 

 
आजाद ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि कन्हैया को जब गोली मारने तथा जीभ काटने की धमकी दी गई तो उन्होंने फौरन गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर उसे सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।  उन्होंने कहा कि एक नकली वीडियो चलाकर कन्हैया को बदनाम कया गया और उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया। अब वह जमानत पर है तो उसे मारने की साजिश हो रही है। 
 
उन्होंने कहा कि सरकार कन्हैया को तुरन्त सुरक्षा प्रदान करे क्योंकि उनकी जान को खतरा है और नकली वीडियो चलाने के मामले में सख्त कार्रवाई हो। इस पर नकवी ने कहा कि सरकार ने पूरी तरह जिम्मेदारी निभाते हुए उस जिला कार्यकर्ता की निंदा की जिसने जीभ काटने की बात की थी। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो रही है।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!