जे.डी.ए. ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान , पत्थरबाजी के बावजूद भी डटी रही टीम

Edited By Monika Jamwal,Updated: 09 May, 2019 05:13 PM

jda starts anti encroachment drive in jammu bahu area

जम्मू विकास प्राधिकरण (जे.डी.ए.) द्वारा शहर के नरवाल बाला तहसील वाहू खसरा नंबर 158 में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया।

जम्मू  (रोशनी): जम्मू विकास प्राधिकरण (जे.डी.ए.) द्वारा शहर के नरवाल बाला तहसील वाहू खसरा नंबर 158 में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जे.डी.ए. की तहसीलदार श्रृति भरद्ववाज ने अपनी टीम व पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए इलाके में जे.डी.ए. की 8 कनाल, 16 मरला भूमि पर तारबंदी करते हुए जे.डी.ए. का बोर्ड लगाया। जे.डी.ए तहसीलदार श्रृति ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान जम्मू कश्मीर माननीय उच्च हाई कोर्ट के दिशानिर्देश के तहत चलाया गया। 

PunjabKesari


श्रृति ने बताया कि अभियान अतिक्रमण को रोकने का अभियान भी था, ताकि जे.डी.ए. की खाली पड़ी भूमि पर कोई कब्जा न करे। उन्होंने कहा कि अभियान करीब 6 घंटों तक चला। इस दौरान शुरू में अतिक्रमणकारियों द्वारा टीम पर पत्थरबाजी भी की गई, जिसमें एक वर्कर को हल्की चोट लगी।  इलाके में कुछ लोगों के साथ काफी लंबी बातचीत के बाद उन्हें समझाया गया कि वे अभियान को सफल होने दे। इसके बाद जाकर टीम द्वारा इलाके में 8 कनाल, 16 मरला भूमि पर तारबंदी करते हुए जे.डी.ए. का बोर्ड लगाया गया। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!