तो इसलिए नीतीश कुमार लोकसभा के साथ बिहार विधानसभा चुनाव की कर रहे हैं वकालत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Sep, 2017 09:50 PM

jdu wants to elect bihar assembly along with lok sabha

अगर बिहार में विधानसभा का चुनाव लोकसभा के साथ होता है तो जेडीयू और बीजेपी को फायदा हो सकता है

पटनाः बिहार में दोबारा से बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के साथ-साथ बिहार विधानसभा का चुनाव हो, तो पार्टी इसके लिए तैयार है। 

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी पहले से इस बात पर जोर देते रहे हैं कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ होना चाहिए ताकि देश में पैसे और संसाधनों की बचत हो सके। नीतीश ने पूरे देश में एकसाथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने की वकालत कुछ साल पहले की थी, तब जेडीयू बीजेपी के साथ थी और अब जब एक बार फिर इस मुद्दे को उठाया गया है, तब भी वो बीजेपी के साथ खड़ी हैं।

बिहार में विधानसभा का चुनाव 2020 में होंगे और लोकसभा चुनाव 2019 में होने वाले हैं। इन परिस्थतियों में विधानसभा को लगभग डेढ़ साल पहले भंग करना होगा। ऐसे में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल साढ़े तीन साल का ही रह जाएगा। जबकि विपक्ष इसके लिए तैयार नहीं है।

वहीं, आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने साफ कहा है कि बीजेपी के दबाव में जेडीयू इस तरह का फैसला ले रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ केवल बिहार के विधानसभा का चुनाव कराने से काम नहीं चलेगा। देश के बाकी राज्यों को भी साथ आना पड़ेगा। इसमें कई राज्य तो एेसे हैं, जहां विधानसभा चुनावों को अभी दो साल भी पूरे नहीं हुए हैं। 

अगर बिहार में विधानसभा का चुनाव लोकसभा के साथ होता है तो जेडीयू और बीजेपी को फायदा हो सकता है। साथ ही इसका दूसरा पहलू ये भी है कि नीतीश कुमार पर आरजेडी लगातार आरोप लगा रही है कि जनादेश का अपमान कर वो बीजेपी के साथ खड़े हैं। वर्तमान में आरजेडी के 80 विधायक हैं, 2005 में सत्ता से बाहर होने के बाद सबसे मजबूत स्थिति में है और विपक्ष में है। ऐसे में जितना जल्दी चुनाव हो जाए अच्छा होगा।

इसके अलावा सबसे बड़ा फायदा बीजेपी और जेडीयू सीटों के तालमेल को लेकर हो सकता है। इसमें सीधा फॉर्मूला लोकसभा की ज्यादा सीटें बीजेपी लड़े और विधानसभा में जेडीयू को लड़ने दे। हालांकि 2013 से पहले दोनों चुनावों में जेडीयू बड़े भाई की भूमिका में बिहार में थी लेकिन 2014 में बीजेपी के मजबूत होने से समीकरण बदलने के आसार दिख रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!