जेट एयरवेज का संकट गहराया, 42 विमानों को सेवा से किया बाहर!

Edited By shukdev,Updated: 28 Feb, 2019 07:47 PM

jet airways deepens crisis 42 planes out of service

नई दिल्ली: जेट एयरवेज अगले दो दिनों में 42 विमानों की उड़ाने बंद करने को मजबूर हो जाएगा,क्योंकि बहुत से विमानों को हवाई अड्डे पर ही रखा जाएगा।जेट एयरवेज के इन विमानों को मरम्मत के लिए कलपुर्जों की जरूरत है। मनी कंट्रोल की खबर के अनुसार बैंक ...

नई दिल्ली: नई दिल्ली: जेट एयरवेज अगले दो दिनों में 42 विमानों की उड़ाने बंद करने को मजबूर हो जाएगा,क्योंकि बहुत से विमानों को हवाई अड्डे पर ही रखा जाएगा।जेट एयरवेज के इन विमानों को मरम्मत के लिए कलपुर्जों की जरूरत है। मनी कंट्रोल की खबर के अनुसार बैंक अभी जेट एयरवेज के ​वित्तीय संकट से निपटने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच जेट एयरवेज के लिए अपने आॅपरेशनल को जारी रखने की सरदर्दी जारी है। जेट एयरवेज के फ्लाइट में 123 विमान हैं और इनमें से एक तिहाई यानी कि 42 विमान अगले दो दिनों में उड़ाने नहीं भर सकेंगे।

PunjabKesariसूत्रों ने बताया कि 28 विमानों को पहले ही सेवा से बाहर किया गया है और फरवरी के अंत में 14 और विमानों को सेवा से बाहर किया गया है। ये बात विमानन उद्योग के एक कार्यकारी अधिकारी ने बताई। सूत्रों ने बताया 14 विमानों में से अधिकांश मरम्मत के लिए कलपुर्जे न मिलने के कारण सेवा से बाहर कर दिए गए हैं। एक अन्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने 27 फरवरी को अपने मैक्स एयरक्राफ्ट को सेवा से अलग कर दिया है। एयरलाइंस के बेड़े में 18 एटीआरएस, 5 वोइंग 737 मैक्स और 71 वोइंग 737—800 विमान है। विमानो को सेवा से बाहर किया जा रहा है।

PunjabKesariइसी बीच भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने बुधवार को मुंबई में जेट एयरवेज के प्रमोटर नरेश गोयल और इतिहाद एयरवेज के प्रमुख कार्यकारणी से मुलाकात की । भारतीय एयरलाइंस में इतिहाद एयरलाइंस की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जेट एयरवेज की धन जुटाने के लिए अपने विमानो की लीज पर देने या उनमें से कुछ को बेचने की योजना बनाई है ताकि इस धन से 8000 करोड़ रुपए के ऋण को चुकाने में मदद मिल सके। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!