Jio फोन की नवरात्र से शुरू होगी डिलीवरी, 20 करोड़ फोन बेचने रखा टारगेट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Sep, 2017 04:13 PM

jio phone delivery start from navratri  20 million phones selling target

सब्‍सक्राइबर बेस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने दिसंबर 2018 तक 20 करोड़ 4जी फोन बेचने का लक्ष्य रखा है

नई दिल्‍लीः रिलायंस जियो के 4जी हैंडसेट का इंतजार वाले उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। रिलायंस जियो इन्‍फोकॉम लिमिटेड अपने 4जी फोन की डिलिवरी नवरात्र से शुरू करेगी। न्‍यूज एजेंसी कोजेंसिस के मुताबिक अपने सब्‍सक्राइबर बेस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने दिसंबर 2018 तक 20 करोड़ 4जी फोन बेचने का लक्ष्य रखा है। एजेंसी के मुताबिक, जियो का मानना है कि इन नए सिम लॉक्‍ड फोन की बिक्री से कंपनी को अगले साल के एंड तक 40 करोड़ कस्‍टमर बनाने में मदद मिलेगी।

सिर्फ 4जी सर्विस उपलब्ध कराने वाले रिलायंस जियो के पास 30 जून तक 12.34 करोड़ यूजर थे। टेलिकॉम रेग्‍युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो ने जून में 60.3 लाख सब्‍सक्राइबर अपने साथ जोड़े हैं। वहीं, मई में कंपनी के साथ 47.8 लाख, अप्रैल में 58.3 लाख, फरवरी में 1.20 करोड़, जनवरी में 1.87 करोड़ और दिसंबर 2.03 करोड़ जुड़े थे। 

कंपनी सूत्र के अनुसार, कंपनी का मानना है कि 4जी हैंडसेट से उसके सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या बढ़ेगी। कंपनी के हैंडसेट में वीडियो कॉलिंग की सुविधा है। साथ ही डिस्‍प्‍ले और कैमरा क्‍वालिटी भी काफी बेहतर है। इस हैंडसेट पर टीवी भी देख सकते हैं। हम यूजर का एक्‍सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए इसमें और ऐप शामिल कर रहे हैं।

जियो के 4जी फीचर हैंडसेट के लिए अबतक 60 लाख रजिस्‍ट्रेशन हो चुके हैं। कंपनी ने 21 जुलाई को रिलायंस एजीएम में यह हैंडसेट लॉन्‍च करने का एलान किया था। यह हैंडसेट 1500 रुपए के वन टाइम रिफंडेबल डिपॉजिट पर उपलब्‍ध है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!