जितेंद्र सिंह ने‘कश्मीर सुपर-30’के छात्रों को किया सम्मानित

Edited By Yaspal,Updated: 12 Jun, 2018 09:03 PM

jitendra singh honored for  kashmir super 30  students

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई (मुख्य और एडवांस) में सफल होने वाले ‘कश्मीर सुपर 30’ के छात्रों को आज सम्मानित किया।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई (मुख्य और एडवांस) में सफल होने वाले ‘कश्मीर सुपर 30’ के छात्रों को आज सम्मानित किया। ये छात्र भारतीय सेना की ‘कश्मीर सुपर 30’ पहल से जुड़े हुए हैं। पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड (पीएलएल) और सेन्टर फॉर सोशल रिस्पोंस्बिलिटी एंड लीडरशिप (सीएसआरएल) इस पहल के प्रशिक्षण सहयोगी हैं। इसका उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के प्रतिभाशाली छात्रों को सहायता उपलब्ध कराना है, ताकि वे शैक्षणिक सफलता हासिल कर सकें।

डॉ. सिंह ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। छात्रों ने भी उनके साथ अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि इन छात्रों ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसका अनुसरण दूसरे छात्र कर सकते हैं। उन्होंने भारतीय सेना, पीएलएल और सीएसआरएल के प्रयासों की सराहना की।  इस वर्ष इस योजना में 50 छात्रों का चयन किया गया था। इनमें से 32 छात्रों ने जेईई मुख्य परीक्षा 2017-18 में सफलता प्राप्त की। इन सफल छात्रों में से सात छात्र जेईई एडवांस में भी सफल रहे। अब ये छात्र प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करेंगे।


मंत्री ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को पहले संसाधनों और अध्ययन सामग्रियों की कमी का सामना करना पड़ता था, लेकिन बदलते समय के साथ आधुनिक तकनीक की उपलब्धता से अब ये समस्याएँ दूर हो गई हैं। अध्ययन सामग्री की भी कोई कमी नहीं है। उन्होंने आयोजकों से इस पहल का विस्तार दूसरे क्षेत्रों में करने का आग्रह किया और कहा कि यह समाज के वंचित तबकों के लिए एक बड़ी मदद होगी। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!