आरोपों में घिरें कन्हैया को मिला जमीयत का साथ

Edited By ,Updated: 12 Mar, 2016 05:55 PM

jnu kanhaiya jamiat ulema e hind arshad madani

जेएनयू विवाद मामले में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए और फिर जमानत पर रिहा हुए छात्र नेता कन्हैया कुमार का समर्थन करते हुए देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा कि....

नई दिल्ली: जेएनयू विवाद मामले में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए और फिर जमानत पर रिहा हुए छात्र नेता कन्हैया कुमार का समर्थन करते हुए देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा कि वह अभियक्ति की स्वतंत्रता की लड़ाई में कन्हैया के साथ है तथा देश के हर संस्थान में असहमति का अधिकार कायम रहना चाहिए। जमीयत के ‘राष्ट्रीय एकता समेलन’ में संगठन के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कहा, ‘‘जब जेएनयू मामला शुरू हुआ तो हमने जानबूझकर अपनी राय नहीं रखी। मैंने अपने संगठन में लोगों से कहा कि अगर हम इस मामले में उतरते हैं तो फिर कुछ ताकतें इस पूरे मसले को हिंदू बनाम मुसलमान कर देंगी।’’  
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम जेएनयू और दूसरे सभी संस्थानों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं। हम कन्हैया कुमार का भी समर्थन करते हैं। उसने जो जंग लड़ी है उसमें हम उसके साथ हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को हर हाल में कायम रखा जाना चाहिए।’’ माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने जेएनयू मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जो लोग पठानकोट में आतंकी हमले को नहीं रोक पाए, वो जेएनयू में छात्रों ने क्या कहा, इसको लेकर बहस करने लगे। यह सब बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हुआ है।’’  
 
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आरएसएस को आजादी शब्द से दिक्कत है। उसे देश के आजाद होने से पहले भी इस शब्द से दिक्कत थी और आज भी यही हो रहा है। भुखमरी और बेरोजगारी से आजादी की बात करने वालों को पकड़ा जा रहा है।’’ 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!