जेएनयू के एक और प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

Edited By Yaspal,Updated: 14 Apr, 2018 05:34 PM

jnu s another professor accused of sexually assault police filed case

प्रोफेसर्स के खिलाफ दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में यौन शोषण के आरोप रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब जेएनयू के स्कूल ऑफ सोशल साइंस के प्रोफेसर पर एक छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। प्रोफेसर के खिलाफ छात्रा ने वसंत कुंज थाने में...

नेशनल डेस्कः दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में प्रोफेसर्स के खिलाफ यौन शोषण के आरोप रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब जेएनयू के स्कूल ऑफ सोशल साइंस के प्रोफेसर पर एक छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। प्रोफेसर के खिलाफ छात्रा ने वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की
छात्रा की शिकायत पर प्रोफेसर अजय कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506 और 509 के तहत केस दर्ज कर दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी मिलिंद धुंबरे ने बताया कि शुक्रवार को जेेएनयू के प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस को शिकायत मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया गया था। जेएनयूएसयू और जेंडर सेंसटाइजेशन कमिटी अगेंस्ट सेक्सुअल हरासमेंट के मुताबिक छात्रा ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया और सीधे पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

बता दें कि पिछले महीन मार्च में जेएनयू के प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ कई छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए वसंत कुंज थाने में मामला दर्ज कराया था और मामला सामने आने के बाद अतुल जौहरी के खिलाफ छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

इस विरोध के चलते दिल्ली पुलिस ने प्रोफेसर अतुल को गिरफ्तार किया, लेकिन अगले ही दिन उन्हें जमानत मिल गई। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीनों के दरमियान जेएनयू के किसी प्रोफेसर के खिलाफ यौन शोषण का यह तीसरा मामला है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!