जोरमथांगा आज ले सकते हैं मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ

Edited By Pardeep,Updated: 15 Dec, 2018 01:36 AM

joramthanga today can take oath of chief minister of mizoram

मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के अध्यक्ष जोरमथांगा शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 40 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी को 26 सीटें मिली हैं। बता दें कि पार्टी सूत्रों बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों ने जोरमथांगा को विधायक दल का नेता चुना...

एजलः मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के अध्यक्ष जोरमथांगा शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 40 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी को 26 सीटें मिली हैं। बता दें कि पार्टी सूत्रों बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों ने जोरमथांगा को विधायक दल का नेता चुना था। एमएनएफ 10 वर्ष बाद राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है।

विधानसभा चुनावों में शानदार जीत मिलने के कुछ घंटों के बाद जोरमथांगा के नेतृत्व में एमएनएफ के तीन नेताओं के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन से राजभवन में मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया था। एमएनएफ प्रमुख ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि हम 15 दिसंबर तक सरकार बना लेंगे। राज्यपाल शपथ ग्रहण समारोह की तिथि और समय के बारे में निर्णय लेगें।” 

इससे पहले जोरमथांगा ने साफ कर दिया था कि वह भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के एकमात्र विधायक बुद्धधन चकमा को अपने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करेंगे। एमएनएफ, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) और नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस में सहयोगी है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!