पत्रकार गौरी लंकेश मर्डरः हत्यारे के सुराग 'कट्टर हिंदू संगठनों' से जुड़े

Edited By Yaspal,Updated: 15 Jun, 2018 08:24 PM

journalist gauri lankesh murder the killer leads to hindu organization

पत्रकार गौरी लकेश हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने गुत्थी सुलझा ली है। एसआईटी ने शुक्रवार को बताया कि इस हत्याकांड मामले में गिरफ्तार छठे संदिग्ध परशुराम वाघमरे ने ही पत्रकार गौरी लंकेश को गोली मारी थी।

नेशनल डेस्कः पत्रकार गौरी लकेश हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने गुत्थी सुलझा ली है। एसआईटी ने शुक्रवार को बताया कि इस हत्याकांड मामले में गिरफ्तार छठे संदिग्ध परशुराम वाघमरे ने ही पत्रकार गौरी लंकेश को गोली मारी थी।

एसआईटी के अधिकारी ने बताया कि गौरी लंकेश, तर्कवादी गोविंद पानसरे और एमएम कलबुर्गी की हत्या में एक ही हथियार का प्रयोग किया गया। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वाघमरे ने ही लंकेश को गोली मारी थी।

फोरेंसिक रिपोर्ट से यह साबित हो गया कि गोविंद पानसरे, एमएम कलबुर्गी और लंकेश की हत्या एक ही हथियार से गई थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि उस हथियार का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच अधिकारी ने कहा कि जिस संगठन ने गौरी लंकेश की हत्या की है। वह 60 सदस्यों के साथ कम से कम पांच राज्यों में अपने पैर पसार चुका है।

उन्होंने कहा कि हमने पाया कि गैंग नेटवर्क मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में फैला है। हमें अभी तक उत्तर प्रदेश से इसका कोई संपर्क नहीं मिला है। इस गैंग में कट्टरपंथी हिंदू संगठनों से लोगों को शामिल किया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!