CJI ने BCI को किया आश्वस्त, शीर्ष न्यायालय का संकट जल्द सुलझा लिया जाएगा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Jan, 2018 12:21 AM

judge dispute bci meet with cji mishra

सुप्रीम कोर्ट के संकट को हल करने के लिए बीसीआई ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। न्यायाधीश चेलमेश्व से मुलाकात करने के बाद बीसीआई के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हे ज्ञापन सौंपा। यह जानकारी एसोसिएशन...

नेशनल डेस्क: प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने रविवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के एक प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा सार्वजनिक तौर पर उनके खिलाफ की गई टिप्पणी से उपजे संकट को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। काउंसिल के प्रमुख ने यह जानकारी दी।

उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई,न्यायमूर्ति एम बी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने शुक्रवार को सीजेआई के खिलाफ ‘चयनित’ तरीके से मामले आवंटित करने और कुछ न्यायिक आदेशों को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। उनके इस कदम से भारतीय न्यायपालिका में भूचाल आ गया था।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने लोया की मौत की जांच की मांग को लेकर दायर याचिका तुलनात्मक रूप से कनिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा को आवंटित की थी। संवाददाता सम्मेलन में चारों न्यायाधीशों ने कहा था कि उच्चतम न्यायालय में हो रही गलत चीजों को ठीक नहीं किया गया तो भारतीय लोकतंत्र खतरे में है।

इस बीच, देश में वकीलों के सर्वोच्च संगठन बीसीआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा से रविवार को उनके आवास पर तकरीबन 50 मिनट तक बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने वाले बीसीआई अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा, ‘‘हमने सौहार्दपूर्ण माहौल में सीजेआई से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि सबकुछ जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।’’

मनन मिश्रा ने बताया कि सीजेआई से मुलाकात के पहले प्रतिनिधिमंडल ने चार में से तीन वरिष्ठ न्यायाधीशों से भी मुलाकात की, जिन्होंने न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा के खिलाफ आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने न्यायमूर्ति चेलमेश्वर, लोकुर और जोसेफ से मुलाकात की। इन न्यायाधीशों ने भी आश्वासन दिया कि संकट का समाधान निकाल लिया जाएगा।

बीसीआई अध्यक्ष ने इस बात का उल्लेख नहीं किया कि उन्होंने न्यायमूर्ति गोगोई से मुलाकात की या नहीं , जो शहर से बाहर हैं। न्यायमूर्ति गोगोई अगले सीजेआई बनने की कतार में हैं। बीसीआई सोमवार को संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष विकास सिंह ने आज प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा से मुलाकात की और एक प्रस्ताव सौंपा, जिसमें संघ ने वर्तमान संकट के समाधान के लिए पूर्ण पीठ बुलाने की मांग की। न्यायमूर्ति मिश्रा से 15 मिनट की मुलाकात के बाद सिंह ने कहा, ‘‘मैं प्रधान न्यायाधीश से मिला और प्रस्ताव की प्रति उन्हें सौंपी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!