जूनियर अब नहीं करेंगे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की सेवा, केरल सरकार खत्म करेगी प्रथा

Edited By Seema Sharma,Updated: 18 Jun, 2018 04:31 PM

juniors will no longer serve senior police officers

केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने आज कहा कि राज्य में कनिष्ठ पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों की व्यक्तिगत सेवा में लगाने की परिपाटी खत्म की जाएगी। मुख्यमंत्री का यह आश्वासन यहां पिछले हफ्ते अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के एक अधिकारी की 27...

तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने आज कहा कि राज्य में कनिष्ठ पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों की व्यक्तिगत सेवा में लगाने की परिपाटी खत्म की जाएगी। मुख्यमंत्री का यह आश्वासन यहां पिछले हफ्ते अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के एक अधिकारी की 27 वर्षीय एक बेटी क्षरा के पुलिस ड्राइवर के साथ कथित दुर्व्यवहार के आलोक में आया है। इस घटना की कड़ी आलोचना हु्ई थी। मुख्यमंत्री एडीजीपी सुदेश कुमार की बेटी स्निग्धा द्वारा पुलिस ड्राइवर गवास्कर पर कथित हमले के विषय पर कांग्रेस के सबरीनाथन के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

सुदेश कुमार को बाद में सशस्त्र पुलिस बटालियन के प्रमुख के पद से हटा दिया गया था। विजयन ने कहा कि शीर्ष अधिकारियों की सेवाओं में कनिष्ठ अधिकारियों की तैनाती राज्य में कई दशकों से चलन में है। यह ब्रिटिश शासन से हमें मिली अपमानजनक प्रथा है। यह एक गंभीर मुद्दा है। राज्य में इस प्रथा पर पूरी तरह रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि अनुशासन के नाम पर कोई मानवाधिकार उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!