रिटायर हुए जस्टिस चेलमेश्वर, अंतिम दिन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के साथ बैठे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 May, 2018 07:40 PM

justice chelameswar joins the cji bench

सभी अटकलबाजियों को दरकिनार करते हुए उच्चतम न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्ती चेलमेश्वर अपने अंतिम कार्यदिवस को मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ में शामिल हुए। न्यायमूर्ति मिश्रा और न्यायमूर्ति चेलमेश्वर के अलावा न्यायमूर्ति...

नई दिल्ली : सभी अटकलबाजियों को दरकिनार करते हुए उच्चतम न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्ती चेलमेश्वर अपने अंतिम कार्यदिवस को मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ में शामिल हुए। न्यायमूर्ति मिश्रा और न्यायमूर्ति चेलमेश्वर के अलावा न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ भी पीठ में शामिल थे। इस खंडपीठ के समक्ष शुक्रवार को 11 मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थे।

हाथ जोड़कर वकीलों का किया शुक्रिया अदा
बेंच के उठने के बाद उन्होंने खड़े होकर दोनों हाथ जोड़कर अदालत कक्ष में उपस्थित सभी वकीलों का शुक्रिया अदा किया। न्यायमूर्ति चेलमेश्वर 22 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन 21 मई से एक जुलाई तक चलने वाले ग्रीष्मावकाश के कारण शुक्रवार को ही उनका अंतिम कार्यदिवस था। आमतौर पर ऐसी परंपरा रही है कि सेवानिवृत्त होने वाले न्यायाधीश अपने अंतिम कार्यदिवस को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बेंच में शामिल होते हैं, लेकिन हाल के महीनों में दोनों के बीच वैचारिक मतभेद उभरकर सामने आए हैं और विभिन्न मौकों पर न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने मुख्य न्यायाधीश की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।
PunjabKesari
सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार मुख्य न्यायाधीश के कामकाज की शैली पर उठाए सवाल
उच्चतम न्यायालय के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी न्यायाधीश ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मुख्य न्यायाधीश के कामकाज की शैली पर प्रश्न उठाए हों। न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने तीन अन्य न्यायाधीशों - न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर के साथ मिलकर संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया था। न्यायमूर्ति चेलमेश्वर का मुख्य न्यायाधीश की बेंच में शामिल होने को लेकर संशय के बाजार इसलिए भी गर्म हो गए थे, क्योंकि न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) की ओर से उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में शामिल होने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया था कि वह पहले भी ऐसे समारोह में हिस्सा लेने से परहेज करते रहे हैं।
PunjabKesari
बार एसोसिएशन ने न्यायमूर्ति चेलमेश्वर की सराहना
उनके अंतिम कार्यदिवस पर बार की ओर से विभिन्न अधिवक्ताओं ने उनके सम्मान में कसीदे पढ़े। खंडपीठ के दिनभर के लिए उठने से पहले जाने माने वकील प्रशांत भूषण, पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रह्मण्यम और वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव दत्ता ने न्यायमूर्ति चेलमेश्वर के सम्मान में अपनी भावनाएं व्यक्त की। जूनियर भूषण ने कहा, बार की ओर से मैं यह कहना चाहूंगा कि आपके सामने पेश होना सुखद रहा है। यह हमेशा से सम्मान की बात रही है। देश के लोकतंत्र के लिए आपके योगदान को भावी पीढ़ी याद रखेगी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!