ज्योतिरादित्य सिंधिया का दावा, मप्र में 1 लाख बच्चे नहीं देख पाते पहला जन्मदिन

Edited By rehan,Updated: 25 May, 2018 04:59 PM

jyotiraditya scindia claims 1 lakh children did not see the first birthday

मप्र कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को फेसबुक लाइव के जरिए अपने समर्थकों से रूबरू हुए। इस दौरान लोगों ने उनसे कई सवाल किए, जिनके जवाब सांसद ने दिए।

भोपाल : मप्र कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को फेसबुक लाइव के जरिए अपने समर्थकों से रूबरू हुए। इस दौरान लोगों ने उनसे कई सवाल किए, जिनके जवाब सांसद ने दिए। चुनावी सभाओं में हिंदी में भाषण देने वाले सिंधिया ने फेसबुक लाइव पर करीब 20 मिनट तक समर्थकों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि सीएम को जमीनी हकीकत से कोई मतलब नहीं है। हर वर्ग सरकार की भ्रष्ट नीतियों से परेशान है। मप्र में नौजवानों के लिए कोई अवसर नहीं है। युवाओं की आवाज को दबाया जा रहा है। कांग्रेस सरकार युवाओं को ध्यान में रखकर काम करेगी।

1 लाख बच्चों ने नहीं देखा पहला जन्मदिन

सिंधिया ने मप्र में कुपोषण को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मप्र में बीजेपी सरकार ने विकास के जो बड़े दावे किए हैं, उसकी पोल प्रदेश के 14 लाख कुपोषित बच्चे खोल रहे हैं। कुपोषण के विरोध में मैंने श्योपुर जाकर मुद्दा उठाया था, मेनका गांधीजी को पत्र भी लिखा था। करीब 14 लाख बच्चे कुपोषित हैं। एक लाख बच्चों ने अपना पहला जन्म दिवस नहीं देखा है। मातृ मृत्युदर प्रदेश में सबसे ज्यादा है।

 

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!