अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का संदेश- सिलेंडर्स, कन्सेंट्रेटर्स, दवाइयां भेज रहे, नहीं होने देंगे कमी

Edited By Pardeep,Updated: 07 May, 2021 10:34 PM

kamala harris message  sending cylinders concentrators will not let the lack

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर पिछले कुछ हफ्तों से लगातार जारी है।  वहीं  कोरोना वायरस का सामना कर रहे भारत को दुनिया भर से मदद मिल रही है। अमेरिका की उप

वाशिंगटन/नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर पिछले कुछ हफ्तों से लगातार जारी है।  वहीं  कोरोना वायरस का सामना कर रहे भारत को दुनिया भर से मदद मिल रही है। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आज कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार (26 अप्रैल) को पीएम मोदी से मदद की पेशकश करने के लिए बात की थी और 30 अप्रैल तक यूएसए की मिलिट्री और नागरिक जमीन पर राहत कार्यों में जुटे थे।
PunjabKesari
कमला हैरिस ने कहा कि पहले से ही, हमने भारत को रिफिल करने योग्य ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं।हमने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिए हैं। इसके साथ ही अमेरिका ने भारत को N95 मास्क भी दिए हैंं साथ ही कोविड रोगियों के इलाज के लिए रेमेडिसविर की खुराक भी दी है। हम आगे भी और अधिक मदद करने के लिए तैयार हैं। 
PunjabKesari
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा, "भारत और अन्य देशों को अपने लोगों को और अधिक तेजी से टीकाकरण करने में मदद करने के लिए हमने कोविड-19 वैक्सीन पर पेटेंट को निलंबित करने के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा की है। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में दुनिया में सबसे अधिक कोविड मामले हैं।"
PunjabKesari
कमला हैरिस ने कहा, “महामारी की शुरुआत में, जब हमारे अस्पताल के बेड कम पड़ने लगे तब भारत ने सहायता भेजी थी। आज, हम भारत को उसकी ज़रूरत के समय में मदद करने के लिए दृढ़ हैं। हम यह एशियाई क्वाड के सदस्यों के रूप में, वैश्विक समुदाय के हिस्से के रूप में और भारत के दोस्त के रूप में कर रहे हैं।”

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!