खुद पर हुए हमले पर बोले कपिल, हमलावर मोहल्ला क्लीनिक का सदस्य

Edited By ,Updated: 11 May, 2017 12:02 PM

kapil mishra charges kejriwal for false propaganda

दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आक्रामक तेवर जारी रखते हुए झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया और आप नेताओं की देश-विदेश यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक करने की अपनी मांग को फिर दोहराया।

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आक्रामक तेवर जारी रखते हुए झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया और आप नेताओं की देश-विदेश यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक करने की अपनी मांग को फिर दोहराया। केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) से निष्कासित मिश्रा ने आज अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वह 11 बजे भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के पास जाएंगे और केजरीवाल सरकार के और घोटालों के बारे में खुलासा करेंगे।


घर के बाहर अनशन पर बैठे मिश्रा
करावल नगर से विधायक मिश्रा कल से अनशन पर बैठे हैं और उन्होंने अपनी बातों को लेकर मुख्यमंत्री को फिर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि आप नेताओं की विदेश यात्रा को लेकर यदि सरकार के पास छिपाने को कुछ नहीं है तो इसका खुलासा करने में डर क्यों रहे हैं।

हमला करने वाला आप का मेंबर
मिश्रा ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कहा कि हमलावर आप का सदस्य है और निगम चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार कर चुका है। वह दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लिनिक योजना का सदस्य भी है। आप नेता संजय सिंह पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि वह मेरे खिलाफ दुष्प्रचार में लगे हुए हैं लेकिन इससे मैं घबराने वाला नहीं हूं। कुमार विश्वास के समर्थक माने जाने वाले मिश्रा ने लड़ाई में उनका साथ नहीं मिलने के सवाल को एक बार फिर टाल दिया। मिश्रा ने कहा‘‘मैं सच्चाई की लड़ाई लड़ रहा हूं और मेरे इस संघर्ष में जनता साथ खड़ी है।

झूठ फैला रहे केजरीवाल
‘’उन्होंने कहा कि मैं आंदोलनों से जुड़ा रहा हूं और भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी जंग और अनशन जारी रहेगा। बुधवार को हुए हमले पर एक ट्वीट को केजरीवाल द्वारा रीट्वीट किए जाने पर मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ फैला रहे हैं और वह इससे घबराने वाले नहीं हैं। इस ट्वीट में हमलावर अंकित भारद्वाज को भाजपा का कार्यकर्त्ता बताया गया था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!