शाह और नड्डा से मिले कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, कहा- कैबिनेट में जल्द होगा फेरबदल

Edited By Yaspal,Updated: 10 Jan, 2021 05:56 PM

karnataka chief minister yeddyurappa meets shah and nadda

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने राज्य की राजनीति पर चर्चा करने और राज्य में आगामी उपचुनाव के लिए भाजपा का उम्मीदवार तय करने को लेकर रविवार को यहां गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। येदियुरप्पा एक दिन के दौरे पर राष्ट्रीय राजधानी...

नई दिल्लीः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने राज्य की राजनीति पर चर्चा करने और राज्य में आगामी उपचुनाव के लिए भाजपा का उम्मीदवार तय करने को लेकर रविवार को यहां गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। येदियुरप्पा एक दिन के दौरे पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। शाह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि कर्नाटक मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल होगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ यह अंतिम बैठक है।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘हाल ही में हमने ग्राम पंचायत चुनाव में बड़ी जीत हासिल की। एक महीने के भीतर हम संसदीय उपचुनाव और विधानसभा उपचुनाव का सामना करने जा रहे हैं। हमें उम्मीदवार तय करने हैं। हम इन सभी मुद्दों पर अमित शाह और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।''  राज्य में कोविड-19 के प्रसार पर रोक के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कर्नाटक में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं।''

राज्य में कैबिनेट विस्तार लगभग एक वर्ष से चर्चाओं में हैं लेकिन यह हो नहीं रहा है, इससे मंत्रिपद के आकांक्षियों में उत्सुकता बढ़ने के साथ ही उनमें असंतोष भी पनप रहा है। मंत्री पद की दौड़ में विधायक उमेश कट्टी, मुनिरत्न, बासनगौड़ा पाटिल यतनाल, एम पी रेणुकाचार्य, अरविंद लिंबावली और एस आर विश्वनाथ शामिल हैं। तीन एमएलसी - सी पी योगेश्वर, एम टी बी नागराज और आर शंकर भी मंत्री पद की आकांक्षा रखते हैं। एक अन्य एमएलसी ए एच विश्वनाथ भी इस दौड़ में थे लेकिन उनकी उम्मीदें तब धराशायी हो गईं जब 30 नवंबर को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने इस साल कम से कम मई तक उनके मंत्री बनने पर रोक लगा दी।

राज्य में कुल 34 मंत्री हो सकते हैं और वर्तमान में 27 मंत्री हैं। मास्की और बसवकल्याण विधानसभा क्षेत्रों और बेलगावी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव होने हैं। साल 2019 में कांग्रेस विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल के इस्तीफे के कारण मास्की सीट खाली हुई थी, जबकि बी नारायण राव और सुरेश अंगड़ी की मृत्यु के कारण बसवकल्याण और बेलगावी सीटों पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा था, ‘‘मैं पार्टी हाईकमान के साथ अन्य सभी मुद्दों पर चर्चा करूंगा और रात्रि में वापस लौटना चाहता हूं।''

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!