VIDEO: भाजपा के टिकट बंटवारे पर हंगामा, मीडिया के सामने फूट-फूट कर रो पड़े नेता

Edited By Seema Sharma,Updated: 17 Apr, 2018 11:24 AM

karnataka election bjp leader upset over ticket distribution

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को अपने 82 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। ज्यादातर टिकट पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा के वफादारों को दिया गया है। वहीं टिकट वितरण के बाद पार्टी में घमासान मच गया है। दरअसल...

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को अपने 82 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। ज्यादातर टिकट पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा के वफादारों को दिया गया है। वहीं टिकट वितरण के बाद पार्टी में घमासान मच गया है। दरअसल भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने टिकट वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। गुलबर्गा में भाजपा नेता शशिल नमोशी तो इतने भावुक हो गए कि मीडिया के सामने ही फूट-फूट कर रोने लग गए। उनके समर्थकों ने उनको संभाला और वहां से उन्हें लेकर चले गए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते कि क्यों उन्हें टिकट नहीं दिया गया लेकिन हाईकमान के इस फैसले से उन्हें काफी दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा कि नेताओं ने उन्हें टिकट दिलाने का आश्वासन दिया था। शशिल के समर्थकों ने भी उन्हें टिकट न दिए जाने पर विरोध किया।
 

उल्लेखनीय है कि 12 मई को होने वाले 224 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अपने 72 उम्मीदवारों की पहली सूची पिछले सप्ताह जारी की थी जिसमें 43 विधायकों के नाम शामिल हैं। इसमें कई ऐसे लोग हैं जो हाल में भाजपा में शामिल हुए थे। येदियुरप्पा शिकारीपुरा से चुनाव में उतरेंगे। इस सूची में येदियुरप्पा, जगदीश शेट्टार और के.एस. ईश्वरप्पा जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे। भाजपा की दूसरी सूची में जी जर्नादन रेड्डी के दो भाइयों जी एस रेड्डी को बेलारी शहर सीट और एस फकिरप्पा को बेलारी ग्रामीण सीट से टिकट दिया गया है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!